नालंदा : 5 दिवसीय जागरूकता अभियान के तहत चलाया गया स्वच्छता अभियान - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 1 सितंबर 2025

नालंदा : 5 दिवसीय जागरूकता अभियान के तहत चलाया गया स्वच्छता अभियान

Swachhata-abhiyan-nalanda
नालंदा/ पटना, 01 सितंबर (रजनीश के झा)। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के केंद्रीय संचार ब्यूरो  द्वारा नालंदा के  बिहारशरीफ स्थित श्रम कल्याण के  मैदान में आयोजित ‘विकसित भारत का अमृत काल सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण के 11 साल’ विषय पर 5 दिवसीय चित्र प्रदर्शनी सह जागरूकता अभियान के तहत आज तीसरे दिन स्वच्छता अभियान चलाया गया। आज के स्वच्छता अभियान का नेतृत्व सीबीसी, पटना के क्षेत्रीय प्रचार पदाधिकारी प्रकाश कुमार सिंह, डाक अधीक्षक कुंदन कुमार, भारतीय डाक विभाग, बिहारशरीफ और प्रधानमन्त्री स्वच्छता पुरुस्कार से सम्मानित रिंकू कुमारी,नालंदा के द्वारा किया गया। आज के इस स्वच्छता के अभियान के तहत सी. बी. सी. के अधिकारी और कर्मचारी, भारतीय डाक विभाग के अधिकारी और कर्मचारी, प्रधानमन्त्री स्वच्छता पुरुस्कार से सम्मानित रिंकू कुमारी,नालंदा की टीम और जिला प्रशासन के अधिकारी और कर्मचारी द्वारा श्रम कल्याण मैदान और इसके आस पास के क्षेत्र का साफ-सफाई किया गया। तत्पश्चात, सी.बी.सी. द्वारा लगाए गए चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया। 


कार्यक्रम का विधिवत आरम्भ करते हुए सी. बी. सी. के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी प्रकाश कुमार सिंह ने इस जगरूकता अभियान के मुख्य उद्देश्य - 'जन-जन जागरूकता और योजनाओं का निशुल्क सेवा' प्रदान करना हैं। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रधानमन्त्री स्वच्छता पुरुस्कार सम्मानित रिंकू कुमारी ने लोगों से अपील की कि आप जहाँ भी रहते है वहाँ के आस-पास के जगह को साफ-सुथरा रखें ताकि आप स्वस्थ और सुंदर लग सके। माननीय प्रधानमन्त्री जी द्वारा चलाए जा रहे इस महा अभीयान का हिस्सा बनें और अपने देश को स्वस्थ्य और सुंदर बनाने में सशक्त भूमिका निभाए। 


कार्यक्रम के दौरान डाक अधीक्षक ने कहा कि डाक विभाग द्वारा सरकार की योजनाओं को घर - घर तक पहुँचाने के लिए अथक प्रयास किया जा रहा है जैसा की आप देख ही सकते है यहाँ पर विभिन्न कैंप लगाकर ऑन स्पॉट सुविधा प्रदान किया जा रहा है। इस 5 दिवसीय अभियान के तहत प्रतिदिन डाक विभाग द्वारा आधार सेवा, सुकन्या योजना, डाक बीमा योजना, स्वास्थ्य विभाग द्वारा मुफ्त चिकित्तसा, आयुष्मान कार्ड, जीविका दीदी द्वारा जूट के समान का स्टॉल, रिंकू दिव्यांग फाउंडेशन आदि सेवा प्रदान की जा रही है।मौके पर, दिव्यांग बच्चे और अन्य छात्र-छात्राओं को सम्मानित और प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम का संचालन सुधीर पांडे और धन्यवाद ज्ञापन सहायक क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी अमरेंद्र मोहन द्वारा किया गया। मौके पर विभाग के अरविंद कुमार और विभागीय कलाकार व अन्य मौजूद रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं: