भोपाल : वरिष्ठ शिक्षक रमाकांत शर्मा सम्मानित - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 5 सितंबर 2025

भोपाल : वरिष्ठ शिक्षक रमाकांत शर्मा सम्मानित

Teacher-honored-bhopal
भोपाल, नर्मदा महाविद्यालय के हिन्दी विभागाध्यक्ष एवं प्रख्यात साहित्यकार डॉ. कृष्णगोपाल मिश्र के शिक्षा गुरु रमाकांत शर्मा के पीलीभीत उप्र से नर्मदापुरम् पधारने पर उनकी चालीस वर्ष की शिक्षकीय सेवा हेतु शिव संकल्प साहित्य परिषद नर्मदापुरम् द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद श्रीमती माया नारोलिया ने शाल, श्रीफल, अभिनंदन पत्र तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया ।पं. अजय दुबे ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस अवसर पर संस्था के संयोजक पं. गिरिमोहन गुरु ' नगरश्री' ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस भावभीने सम्मान प्रसंग में डॉ. के.जी. मिश्र ने अपने गुरुदेव के प्रति श्रद्धा निवेदित की तथा उपस्थित सभी लोगों ने उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया।

कोई टिप्पणी नहीं: