निर्वाचक सूची प्रेक्षक सह आयुक्त ने अब तक जिले में हुए कार्यों को संतोषजनक बताया और आगे इसे और तेजी एवं गुणवत्तापूर्ण संचालित करने का निर्देश दिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी कार्य निर्धारित समय-सीमा में पूरे किए जाएं ताकि जिले की मतदाता सूची पूरी तरह से शुद्ध, अद्यतन एवं त्रुटिरहित हो सके। निर्वाचक सूची प्रेक्षक सह आयुक्त, दरभंगा प्रमंडल ने बिस्फी, जयनगर के कई मतदान केंद्रों का भ्रमण कर संबंधित बीएलओ के कार्यों का जांच किया। उन्होंने बिस्फी के मतदान केंद्र संख्या 40 मध्य विद्यालय बरहा पूर्व भाग , उत्क्रमित मध्य विद्यालय सोहाश पश्चिमी भाग सहित कई मतदान केंद्रों का भ्रमण कर जायजा लिया उन्होंने स्थानीय मतदाताओं से मिलकर भी फीडबैक लिया उन्होंने बूथ स्तर अधिकारियों (बीएलओ) की भूमिका पर विशेष बल देते हुए कहा कि बीएलओ की सक्रियता ही मतदाता सूची की गुणवत्ता एवं विश्वसनीयता सुनिश्चित करती है। उक्त अवसर पर उप विकास आयुक्त, मधुबनी सुमन प्रसाद साह, उप निर्वाचन पदाधिकारी, प्रशांत शेखर सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे।
मधुबनी, 23 सितंबर (रजनीश के झा)। निर्वाचक सूची प्रेक्षक सह आयुक्त, दरभंगा प्रमंडल कौशल किशोर ने समाहरणालय सभाकक्ष में निर्वाचन निबंधन पदाधिकारियों के साथ बैठक कर मतदाता सूची के अद्यतन सत्यापन एवं शुद्धिकरण कार्यों का विस्तृत समीक्षा किया। बैठक में आयुक्त ने कहा कि मतदाता सूची की सटीकता ही चुनाव की पारदर्शिता की गारंटी है। इसलिए नए मतदाताओं के नाम जोड़ने से लेकर मृत अथवा स्थानांतरित मतदाताओं का नाम विलोपन तक सभी कार्यों में पूरी सतर्कता एवं पारदर्शिता बरती जाए।इसके पूर्व जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी आनंद शर्मा ने पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से विस्तार से जानकारी दी।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें