मुंबई : कुणाल कपूर और मौनी रॉय की आवाज़ के साथ जीवंत होगा ‘महायोद्धा राम’ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 8 अक्टूबर 2025

मुंबई : कुणाल कपूर और मौनी रॉय की आवाज़ के साथ जीवंत होगा ‘महायोद्धा राम’

  • 3 डी एनिमेशन फिल्म ‘महायोद्धा राम’ 17 अक्टूबर को सिनेमाघरों में

Animation-film-mahayoddha-ram
मुंबई (अनिल बेदाग): कॉन्टिलो पिक्चर्स और इल्युजन रीऐलिटी स्टूडियो की बहुप्रतीक्षित 3डी एनिमेशन फिल्म ‘महायोद्धा राम’ का नया पोस्टर दशहरे के अवसर पर जारी किया गया। यह फिल्म भगवान श्रीराम के जीवन पर आधारित है और 17 अक्टूबर, दिवाली के दिन सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। फिल्म में बॉलीवुड सितारों ने अपने स्वर से एनिमेटेड किरदारों को जीवंत बना दिया है। कुणाल कपूर ने श्रीराम, जिम्मी शेरगिल ने लक्ष्मण, मौनी रॉय ने सीता और मुकेश ऋषि ने हनुमान को आवाज़ दी है। खलनायक की पहचान रखने वाले गुलशन ग्रोवर रावण के रूप में सुनाई देंगे, वहीं वरिष्ठ कलाकार रजा मुराद महर्षि विश्वामित्र की दमदार आवाज़ देंगे। इसके अलावा रामायण के अन्य पात्रों को भी मशहूर कलाकारों की आवाज़ से सजाया गया है।


फिल्म के निर्माता और कॉन्टिलो पिक्चर्स के सीईओ अभिमन्यु सिंह ने कहा—“प्रभु श्रीराम को लोग मर्यादा पुरुषोत्तम के रूप में जानते हैं, लेकिन वे एक महान योद्धा भी थे। ‘महायोद्धा राम’ के जरिए हम उनके इस अद्वितीय स्वरूप को दर्शकों के सामने ला रहे हैं। चूंकि श्रीराम केवल भारत ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के लिए आस्था और विश्वास का प्रतीक हैं, इसलिए हमने इस फिल्म को वैश्विक स्तर पर रिलीज़ करने का निर्णय लिया है।” ‘महायोद्धा राम’ रामायण की कथा को एक नए अंदाज़ और आधुनिक तकनीक के साथ प्रस्तुत करती है, जिससे दर्शक श्रीराम के जीवन और उनकी गाथा को और नजदीक से महसूस कर पाएंगे। इस फिल्म का निर्देशन रायजादा रोहित जयसिंह वैद ने किया है। कहानी और स्क्रीनप्ले समीर शर्मा ने लिखा है, जबकि संवाद वरुण ग्रोवर और राहुल पटेल के हैं। गीत जावेद अख्तर के शब्दों से सजे हैं और आदेश श्रीवास्तव ने संगीत दिया है। बैकग्राउंड स्कोर सौवीक चक्रवर्ती ने तैयार किया है। फिल्म का वितरण सिनेपोलिस इंडिया द्वारा किया जाएगा। ‘महायोद्धा राम’ इस दिवाली 3डी में हिन्दी और तेलुगु भाषाओं में विश्वभर में रिलीज़ की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं: