सीहोर : सुप्रीम कोर्ट के वकील अश्विनी उपाध्याय का अनेक स्थानों पर स्वागत - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 31 अक्टूबर 2025

सीहोर : सुप्रीम कोर्ट के वकील अश्विनी उपाध्याय का अनेक स्थानों पर स्वागत

  • युवा राष्ट्र की एक महत्वपूर्ण शक्ति, समाज होगा सशक्त : वकील अश्विनी उपाध्याय

Ashwini-upadhyay-sehore
सीहोर। शुक्रवार को सहकार भारती के तत्वाधान में सरदार वल्लभ भाई पटेल की   जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मैं भारत, मेरा युवा की रैली में सुप्रीम कोर्ट के वकील अश्विनी उपाध्याय का शाम को शहर के सोया चौपाल के समीपस्थ श्री राधेश्याम विहार कालोनी में स्वागत किया। इस मौके पर संस्कार मंच के संयोजक जितेन्द्र तिवारी के नेतृत्व में श्री उपाध्याय के अलावा कार्यक्रम के जिला संयोजक डॉ. गगन नामदेव आदि शामिल थे। स्वागत के दौरान श्री उपाध्याय ने कहाकि युवाओं को राष्ट्र की एक महत्वपूर्ण शक्ति मानते हैं और उन्हें बेहतर शिक्षा, सुधरे हुए कानूनों और भ्रष्टाचार मुक्त समाज के माध्यम से सशक्त बनाने की वकालत करते हैं। उनका मत है कि भारत की प्राचीन शिक्षा प्रणाली, जो देश की आत्मा थी, उसे अंग्रेजों ने नष्ट कर दिया था। उनका मानना है कि आजादी के बाद इस प्रणाली को सही रूप में लागू नहीं किया गया। वह शिक्षा व्यवस्था में संस्कारों को शामिल करने की वकालत करते हैं ताकि युवा सही दिशा में आगे बढ़ें। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. गगन नामदेव ने जानकारी देते हुए बताया कि देश की आजादी के समय सरदार पटेल के प्रयासों से ही 562 छोटी-बड़ी रियासतों का भारतीय संघ में विलय हुआ, जिसके कारण आज का भारत एक राष्ट्र के रूप में मौजूद है। डॉ. नामदेव ने कहा कि अब समय आ गया है कि भारत की राष्ट्रीय अस्मिता को पुन: स्थापित करने के लिए युवाओं को देश के गौरवशाली अतीत और वर्तमान चुनौतियों से अवगत कराया जाए। डॉ. गगन ने बताया कि जब युवा इन विषयों पर चिंतन-मनन करेंगे, तभी वे संस्कृति संपन्न, स्वावलंबी और स्वाभिमानी भारत के निर्माण में सहायक सिद्ध होंगे। इस महत्वपूर्ण विषय को ध्यान में रखते हुए सहकार भारती ने मैं भारत, मेरा युवा कार्यक्रम का आयोजन किया है। इसमें 20 से 45 वर्ष की आयु के युवाओं का एक बृहद् समागम है युवाओं के इस समागम को अश्विनी उपाध्याय संबोधित किया।

कोई टिप्पणी नहीं: