डॉ. झा ने कहा कि बीते पांच वर्षों में पूर्व मंत्री एवं बेनीपट्टी विधानसभा के वर्तमान विधायक श्री विनोद नारायण झा ने बेनीपट्टी में जिस प्रकार जनकल्याणकारी कार्य किए हैं, उससे जनता का भरोसा और मजबूत हुआ है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में सड़कों, बिजली, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में जो काम हुए हैं, वे विकास की स्पष्ट पहचान हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले चुनाव में जनता विकास और सुशासन की निरंतरता बनाए रखने के लिए एनडीए को ही समर्थन देगी।
बेनीपट्टी/मधुबनी (रजनीश के झा)। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पार्टी प्रवक्ता डॉ. विभय कुमार झा ने कहा कि मिथिला क्षेत्र की जनता एनडीए सरकार के कामकाज से पूरी तरह संतुष्ट है और विकास के पक्ष में अपना मन बना चुकी है। उन्होंने बताया कि चुनावी भ्रमण के दौरान मधुबनी, बाबुबरही, राजनगर और बेनीपट्टी विधानसभा क्षेत्रों के लोगों से संवाद करने का अवसर मिला। इस दौरान आम जनता के बीच जो भावना दिखी, उससे स्पष्ट है कि जनता इस बार भी विकास के मुद्दे पर ही अपनी मुहर लगाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें