दिल्ली : प्रेम जीवन में सहजता अच्छे मानसिक स्वास्थ के लिए है सबसे जरूरी : वशिष्ठ चौधरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 14 अक्टूबर 2025

दिल्ली : प्रेम जीवन में सहजता अच्छे मानसिक स्वास्थ के लिए है सबसे जरूरी : वशिष्ठ चौधरी

  • हिंदू कालेज में पुस्तक लोकार्पण

Book-inaugration-hindu-college
नई दिल्ली (रजनीश के झा)। विश्व मानसिक स्वास्थ दिवस के उपलक्ष्य पर हिंदू महाविद्यालय के महिला प्रकोष्ठ द्वारा 'लिंग एवं मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता' विषय पर एक व्याख्यान का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता रहे वित्त मंत्रालय के जीएसटी कर विभाग  के अतिरिक्त महानिदेशक वशिष्ठ चौधरी ने वक्तव्य में छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि अच्छे मानसिक स्वास्थ के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है जीवन में सहज बने रहना। यही सहज भाव हमें हर विषम परिस्थिति से लड़ने का साहस देता हैं। साथ ही यह भी कहा कि हमें अपने भूत और भविष्य की चिंता छोड़ वर्तमान पर ज्यादा ध्यान केंद्रित करना चाहिए। आपको जानकारी के लिए बता दें कि इसी कार्यक्रम में वशिष्ठ जी की नवीनतम पुस्तक 'क्राफ्टिंग ए न्यू डेस्टिनी' का लोकार्पण भी हुआ।  


कार्यक्रम में विशेष वक्ता रहीं दिल्ली एम्स की सहायक आचार्य डॉ. निशिता चावला ने  मानसिक स्वास्थ्य बनाम मानसिक बीमारी विषय पर अपनी बात रखते हुए कहा कि मानसिक बीमारी में  शीघ्र हस्तक्षेप से स्वास्थ्य लाभ में जल्दी सुधार होता है। प्रभावित व्यक्ति कलंक और जागरूकता की कमी के कारण उपचार नहीं करवाते हैं जबकि सही समय पर उपचार लेना अत्यंत जरूरी है। उन्होंने यह भी कहा कि महिलाएं चिंता, अवसाद और मानसिक समस्याओं के संदर्भ में पुरुषों की तुलना में दो तीन गुना अधिक ग्रस्त होती हैं। उनके मानसिक स्वास्थ को सबसे ज्यादा हार्मोनल उतार-चढ़ाव,  घरेलू हिंसा, उत्पीड़न और वित्तीय स्वतंत्रता की कमी जैसे कारक प्रभावित करते हैं। पारिवारिक देखभाल करने वाली भूमिकाएं और विवाह संबंधी अपेक्षाएं जैसे सामाजिक दबाव महिलाओं के मानसिक स्वास्थ्य संबंधी कमजोरियों को बढ़ाते हैं। मानसिक रूप से  स्वस्थ बने रहने के लिए संतुलित आहार, पर्याप्त नींद, दिनचर्या और सकारात्मक संबंध अत्यंत जरूरी हैं।


कार्यक्रम में अन्य वक्ता रहीं सिविल अस्पताल के मनोचिकित्सा विभाग की एएसएमओ डॉ. उपासना दहिया ने मानसिक स्वास्थ्य पर तनाव के प्रभाव एवं मानसिक स्वास्थ्य विषय पर वक्तव्य देते हुए कहा कि सामाजिक दबावों की वजह से लोगों में तनाव उत्पन्न हो रहा है। तनाव की वजह से नींद की समस्या, सिरदर्द, पाचन संबंधी समस्याएं, हृदय संबंधी विकार लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इनसे मानसिक चिंता, अवसाद, चिड़चिड़ापन,एकाग्रता में कठिनाई की समस्याएं गंभीर बनीं हुई हैं। मन को शांत करने के लिए ध्यान, गहरी साँस और अच्छी जीवन शैली,व्यायाम, संतुलित आहार, पर्याप्त नींद, दोस्तों व परिवार या पेशेवर परामर्शदाताओं के साथ खुला संवाद अत्यंत सहायक हो सकता है। मंच संचालन पायल और स्मृति ने किया। अंत में महिला विकास प्रकोष्ठ की संयोजक डॉ.नीलम सिंह ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रमों के माध्यम से ही समाज को जागरूक किया जा सकता है ।मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर करने के लिए कई तरह के प्रयास किए जा सकते हैं। यह भी एक छोटा प्रयास था अंत में उन्होंने सभी को धन्यवाद दिया।

कोई टिप्पणी नहीं: