गाजियाबाद : अरिहंत एजुकेशनल चैरिटेबल ट्रस्ट की वस्त्र प्रदर्शनी आयोजित - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 31 अक्टूबर 2025

गाजियाबाद : अरिहंत एजुकेशनल चैरिटेबल ट्रस्ट की वस्त्र प्रदर्शनी आयोजित

  • आज महिलाओं की भागीदारी को और बढ़ावा देना जरूरी : श्रीचंद

Cloath-exibition
गाजियाबाद (रजनीश के झा)। अरिहंत एजुकेशनल चैरिटेबल ट्रस्ट की एमबी गर्ल्स इंटर कॉलेज में चौथी बार आयोजित वस्त्र प्रदर्शनी में विधान परिषद सदस्य श्रीचन्द शर्मा ने कहा कि आज के इस दौर में महिलाओं की भागीदारी को और भी बढ़ावा देना चाहिए। उन्होंने बताया कि युवाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए भारत सरकार भी युवाओं के कौशल विकास का प्रशिक्षण दे रही है। मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल ने छात्राओं को पढ़ाई के लिए प्रेरित किया। उन्हें बताया कि आज के इस युग में न सिर्फ पढ़ाई से बल्कि अपने हुनर से भी करियर बनाया जा सकता है। कार्यक्रम में श्रीचंद शर्मा मुख्य अतिथि तो अभिनव गोपाल बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल हुए। अतिथियों ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत की। एमबी गर्ल्स कॉलेज की छात्राओं ने मनमोहक समूह नृत्य एवं नाटिका प्रस्तुत की। नाटिका के माध्यम से महिलाओं पर होने वाले अत्याचारों को दिखाया गया। एमबी गर्ल्स इंटर कॉलेज में अरिहंत ट्रस्ट के संचालित प्रशिक्षण केंद्र में बनाए गए विभिन्न परिधानों को पहनकर छात्राओं ने रैंपवॉक किया। इस अवसर पर अरिहंत चैरिटेबल ट्रस्ट की संस्थापक अध्यक्ष डॉ. अलका अग्रवाल ने बताया कि 2017 से यह ट्रस्ट यहां की छात्राओं को निशुल्क सिलाई-कढ़ाई एवं कंप्यूटर प्रशिक्षण दे रहा है। उन्होंने समाज में नारी के योगदान एवं सहभागिता को रेखांकित करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि नारी शक्ति का सम्मान करना हमारा कर्तव्य है। दोनों अतिथियों ने अरिहंत ट्रस्ट द्वारा संचालित प्रशिक्षण केंद्र के कार्यों की सराहना की। अंत में ट्रस्ट की संस्थापक डॉ. अलका अग्रवाल ने अतिथियों, एमबी गर्ल्स इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या अंतिमा चौधरी समेत सभी शिक्षिकाओं एवं छात्राओं का आभार व्यक्त किया। संचालन अमित पाराशर ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं: