भाकपा जिला कार्यालय में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में डॉ गिरीश ने कहा राजकुमार पूर्वे एक महान स्वतंत्रता सेनानी के साथ साथ समता मूलक समाज के स्थापना के प्रबल हिमायती थे । महान वामपंथी कॉम भोगेंद्र झा के सान्निध्य में उन्होंने आजादी के आंदोलन में जेल यात्रा भी किया । शोषित पीड़ित , सामंती जुल्म एवं समाज के दबे कुचलों के लिए भोगेंद्र झा , शहीद पलटू यादव , संतु महतो ,पूर्व मंत्री तेजनारायण झा ,श्रीमोहन झा , मांझी साहू सहित कई वामपंथी दिग्गजों के साथ मिथिलांचल सहित संपूर्ण बिहार में भाकपा के संगठन का विस्तार किए। राष्ट्रीय सचिव ने कहा देश में अराजक सरकार है जो संविधान एवं लोकतंत्र से खेल रहा है । विरोध के आवाज को दबाकर देश के आजादी में अग्रेजों का दलाली करने वाला आर एस एस यानि संघ ,के विचारधारा को मजबूत करने में लगी है । सुप्रीम कोर्ट के जज का अपमान उन्हीं लोगों के इशारे पर किया जा रहा है । कार्यपालिका से लेकर न्यायपालिका तक को इन फासीवादियों ने सरकार के मुताबिक संचालित कर रहे है । रोजगार नहीं है । महंगाई चरम पर है । कॉम डॉ गिरीश ने कहा बिहार में मजदूरों का पलायन नहीं रुक रहा है । कृषि आधारित सभी उद्योग बंद हो चुके है । नए उद्योग का स्थापन नहीं किया जा रहा है । बेरोजगारी के कारण अपराध में वृद्धि हो रही है । भ्रष्टाचार से आम जनजीवन प्रभावित है । वोट चोरी के मकसद से चुनाव आयोग के द्वारा वोट चोरी गहन मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम से किया जा रहा है । महागठबंधन ने इसका सरक पर मजबूती से पदयात्रा के माध्यम से विरोध किया ।
केंद्र सरकार के इशारे पर चलने वाली बिहार सरकार को विधान सभा चुनाव 2025 में सत्ता से बेदखल कर किसान मजदूर के हक की हिफाजत की जाएगी । महागठबंध के सभी दलों के उम्मीदवारों को जीता कर बिहार में महागठबंधन का सरकार बनाना भाकपा का मुख्य उद्देश्य है । बिहार में भाकपा का सभी 243 विधान सभा क्षेत्रों में राजद के बाद वोट ट्रांसफर करने की ताकत है । संघर्ष एवं आंदोलन के बदौलत मधुबनी , दरभंगा में कई बार विभिन्न क्षेत्रों में पार्टी के उम्मीदवार जीत दर्ज कर चुके है । बेनीपट्टिन, बिस्फी ,हरलाखी , खजौली , लौकही ,खंजरपुर, मधुबनी , जाले विधान सभा में आज भी भाकपा का संघर्ष मजबूत होने के कारण आमलोगों में पार्टी के प्रति विश्वाश बरकरार है । आम मतदाता महागठबंधन में उपरोक्त क्षेत्रों पर भाकपा के उम्मीदवारी से ही एनडीए को हराने की बात कर रहे है । जिला मंत्री मिथिलेश झा ने कहा मधुबनी में सीपीआई सभी विधान सभा सीटों पर महागठबंधन के उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने के लिए अपने संगठन को निर्देशित कर चुकी है । बहुत जल्द उम्मीदवारों के। नाम की घोषणा पटना से की जाएगी । सीपीआई ने मधुबनी जिला से छ सीट हरलाखी, बेनीपट्टी , खजौली,झंझारपुर, बिस्फी एवं लौकही से पार्टी को लड़ने की सिफारिश जिला से पूर्व में भेजा था । अभी राज्य से प्राप्त निर्देश के आधार पर दो सीट हरलाखी एवं झंझारपुर के लिए उम्मीदवार के नामों का अनुशंसा करना है । जिला मंत्री ने कहा दिनों ही विधान क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाले पार्टी के सांगठनिक अंचलों से प्राप्त सिफारिश के आधार पर पार्टी मधुबनी जिला परिषद की ओर से झंझारपुर से रामनारायण यादव एवं हरलाखी से राकेश कुमार पांडेय उर्फ मुरारी का नाम सर्वसम्मति पारित करते हुए विधान सभा चुनाव में सीपीआई से महागठबंधन का उम्मीदवार के लिए राज्य नेतृत्व को अनुशंसा किया है । कार्यक्रम में अखिल भारतीय नौजवान संघ के राज्य सचिव गयासुद्दीन , पार्टी राज्य परिषद सदस्य उपेन्द्र सिंह , रामनारायण यादव , सुर्यनारायण यादव , मनोज मिश्रा,राकेश कुमार पांडेय ,आनंद कुमार झा, सुर्यनारायण महतो , मदन कुमार मिश्रा , कॉम राजकुमार पूर्वे के पुत्र नारायण पूर्वे सहित विभिन्न अंचलों के नेतृत्वकारी साथी भाग लिए ।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें