फतेहपुर : पटाखा मंडी में उद्घाटन के बाद लगी आग से मची भगदड़, लगभग सभी दुकानें जलकर हुईं राख - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 23 अक्टूबर 2025

फतेहपुर : पटाखा मंडी में उद्घाटन के बाद लगी आग से मची भगदड़, लगभग सभी दुकानें जलकर हुईं राख

  • मौके पर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन मौजूद, व्यापारियों से बांटा दुख
  • डीएम, एसपी एवं फायर अधिकारी ने आग लगने के कारणों की जांच कराने की कही बात

Cracker-fire-fatehpur
फतेहपुर (शीबू खान)। फतेहपुर शहर में पटाखा मार्केट में भीषण आग लग आई। इसमें करीब 70 दुकानें जल गईं। इस दौरान 3 करोड़ के पटाखे दग गए। इसके अलावा पटाखा लेने आए लोगों की 50 से ज्यादा बाइक भी आग की चपेट में आ गईं। हादसा दोपहर 12.30 बजे हुआ। दरअसल, शहर में एमजी कॉलेज के ग्राउंड में पटाखा मंडी है। जहां बड़ी संख्या में लोग पटाखे लेने पहुंचे थे। बताया जा रहा है, इसी दौरान शॉर्ट सर्किट से एक दुकान में आग लग गई। इसके बाद आग बेकाबू हो गई। एक के बाद एक दुकानों में आग लगती चली गई। पटाखे रखे होने के चलते विस्फोट होने शुरू हो गए। हादसे के बाद 2 किमी तक धुआं उठता देखा गया। आग लगने से मंडी में अफरा-तफरी मच गई। हादसे में 6 लोग झुलस गए। इनको एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा गया। पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। बालू, बाल्टी से पानी और सिलेंडरों से आग बुझाई गई। दुकानदारों ने बताया कि दुकान नंबर 2 से आग लगी। डेढ़ घंटे में 400 से अधिक धमाके हुए। 2 बजे तक धमाके होते रहे। सारी दुकानें जल गईं। चीफ फायर अधिकारी जयवीर सिंह सिंह ने बताया कि आग सबसे पहले एक दुकान में लगी। फिर तेजी से पूरी मंडी में फैल गई। 15-20 मिनट में पूरी मंडी को कवर कर लिया। 65-70 दुकानें पूरी तरह से जल गईं। साथ ही 30 से ज्यादा बाइक-स्कूटी भी जल गईं। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं हैं। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंच आग को बुझाया।


चश्मदीद के रूप में दुकानदार सतीश ने बताया कि पटाखा मार्केट का रविवार सुबह नारियल फोड़कर और फीता काटकर का शुभारंभ किया गया था। लेकिन, सिर्फ 15 मिनट बाद ही हादसा हो गया। मार्केट से मात्र 200 मीटर दूर फायर स्टेशन होने के बावजूद दमकल की गाड़ियां करीब 20 मिनट बाद पहुंचीं। तब तक पूरा बाजार जल चुका था। कुछ समझ नहीं आया, हम लोग बस जान बचाकर भागे। बाइक और गल्ले में रखे पैसे, सब जल गए। एक महिला दुकानदार ने बताया कि उसने 8 लाख रुपए लगाकर दुकान खोली थी, लेकिन सब कुछ जल गया। जान बचाने के लिए पीछे के नाले में कूदना पड़ा। वहीं कुछ व्यापारियों ने बताया कि लाइसेंस के नाम पर 10-10 हजार रुपए लिए गए, लेकिन कुछ नहीं मिला। आग की सूचना के बाद लाइसेंस जारी किया गया। मार्केट में अग्निशमन के लिए एक छोटी गाड़ी ही उपलब्ध थी, लेकिन उसमें भी पानी नहीं था। अगर अग्निशमन की टीम समय से आती, तो हमारी दुकानें शायद बच गई होतीं। हमारा लाखों का नुकसान होने से बच जाता। इस मामले पर मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह ने कहा कि आग लगने के कारणों की जांच कराई जा रही है। नुकसान का आकलन किया जा रहा है। वहीं एसपी अनूप कुमार सिंह ने बताया कि आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है। सभी दुकानें जल चुकी हैं। वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि जिनकी दुकानें जली हैं उनके प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। फायर ब्रिगेड के देर से पहुंचने की जांच कराई जाएगी और दोषियों पर उचित कार्रवाई होगी। गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक एवं महिला कांग्रेस की अध्यक्ष हेमलता पटेल ने प्रशासन पर तीखा हमला करते हुए कहा कि यह घटना पूरी तरह लापरवाही का नतीजा है।

कोई टिप्पणी नहीं: