पटना : 10 हजार रु. दरअसल महिला कर्जदार योजना है : दीपंकर भट्टाचार्य - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 24 अक्टूबर 2025

पटना : 10 हजार रु. दरअसल महिला कर्जदार योजना है : दीपंकर भट्टाचार्य

  • जीविका कार्यकर्ताओं की नौकरी पक्की होगी, छोटे कर्ज होंगे माफ

Deepankar-bhattacharya
पटना, 24 अक्टूबर (रजनीश के झा)। भाकपा(माले) महासचिव का. दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा है कि भाजपा-जदयू सरकार द्वारा महिलाओं को 10 हजार रुपया सहयोग दरअसल “महिला कर्जदार योजना” है, जो महिलाओं को और गहरे कर्ज के दलदल में धकेलने की कोशिश है. बिहार की आवाज है कर्जमाफी, न कि कोई और कर्ज. उन्होंने कहा कि अमित शाह खुद कह चुके हैं कि आगे चलकर बैंक से और अधिक लोन दिलाया जाएगा, यानी यह स्कीम महिलाओं को कर्ज के जाल में फंसाने की साजिश है. जबकि महागठबंधन की ओर से हमने स्पष्ट कहा है कि छोटे-छोटे कर्ज माफ किए जाएंगे और महिलाओं की आमदनी बढ़ाने के लिए महिला सम्मान राशि के रूप में 2500 रु. प्रतिमाह दी जाएगी का. दीपंकर ने कहा कि यह दस हजार रुपये चुनावी खेल है - खेल खत्म, पैसा हजम, वोट ले लेंगे और बाद में यही पैसा लौटाने की बात करेंगे. बिहार की राजनीति में अब झूठ और छल नहीं, हक की बात होनी चाहिए.


उन्होंने कहा कि सामाजिक-आर्थिक सर्वे की रिपोर्ट और भाजपा की सूची की तुलना कर लीजिए, साफ-साफ दिखता है कि भाजपा सामाजिक न्याय का गला घोट रही है. जबकि इस बार इंडिया गठबंधन 7 पार्टियों का गठबंधन है - पिछली बार से बड़ा और सामाजिक रूप से व्यापक है. उन्होंने कहा कि यह चुनाव सामाजिक न्याय की लड़ाई है. विधानसभा से 65 प्रतिशत आरक्षण का प्रस्ताव पारित हो चुका था, लेकिन एनडीए ने उसे संसद से पारित नहीं होने दिया. नतीजा यह है कि आज भी आरक्षण 50 प्रतिशत पर अटका हुआ है और उसमें भी चोरी हो रही है. पुलिस की 1800 की बहाली में 16 प्रतिशत के हिसाब से दलित समुदाय का 288 पद होना चाहिए था, लेकिन केवल 210 पद ही निकाले गए - यानी 78 पदों की आरक्षण चोरी की गई. वोट चोर, आरक्षण चोर को इस बार गद्दी से उतार देना है. का. दीपंकर ने कहा कि एनडीए की उम्मीदवार सूची बताती है कि भाजपा को मुसलमानों का वोट नहीं चाहिए - 101 उम्मीदवारों में एक भी मुस्लिम नहीं है. उन्होंने कहा कि भाकपा(माले) ने 200 यूनिट मुफ्त बिजली और गरीबों को आवास के लिए जमीन की मांग लगातार उठाई है. नीतीश जी कहते थे, एक यूनिट बिजली फ्री नहीं देंगे. हमने कहा था कि गरीबों को जमीन दीजिए, तो बोले आसमान से लाएँगे क्या? लेकिन भागलपुर में अडाणी को 1050 एकड़ जमीन और लाखों पेड़ दे दिए.


जीविका कार्यकर्ताओं की नौकरी पक्की होगी

दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि तेजस्वी यादव ने आउटसोर्सिंग खत्म करने की घोषणा की है, और महागठबंधन के घोषणापत्र में यह शामिल होगा कि सभी जीविका कार्यकर्ताओं की नौकरी पक्की की जाएगी. उन्होंने याद दिलाया कि नीतीश कुमार ने हाल में जीविका कर्मियों से कहा था कि उन्हें एक पैसा भी नहीं मिलेगा, लेकिन हमारी लड़ाई के बाद सरकार को पीछे हटना पड़ा. यह चुनाव बिहार की जनता के हक, सम्मान और न्याय की लड़ाई है - और इस बार जनता तय करेगी कि बिहार में लूट-झूठ की सरकार अब नहीं चलेगी.

कोई टिप्पणी नहीं: