पटना : जन सुराज में शामिल हुए अररिया के पूर्व सांसद सरफराज़ आलम - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 17 अक्टूबर 2025

पटना : जन सुराज में शामिल हुए अररिया के पूर्व सांसद सरफराज़ आलम

  • प्रशांत किशोर, उदय सिंह और मनोज भारती ने किया स्वागत, बोले - सीमांचल में पार्टी को मजबूती मिलेगी

Ex-mp-sarfaraz-alam-join-jan-suraj
पटना (रजनीश के झा)। जन सुराज पार्टी का कुनबा लगातार बढ़ता जा रहा है। पार्टी की नीतियों व सूत्रधार प्रशांत किशोर के विचारों से प्रभावित होकर अलग अलग राजनीतिक दलों के लोग जन सुराज में शामिल हो रहे हैं। इसी क्रम में आज गुरुवार को पूर्व सांसद व अररिया के जोकीहाट से चार बार विधायक रहे सरफराज आलम जन सुराज पार्टी में शामिल हो गए। पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर के साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह और प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती ने शेखपुरा हाउस में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में उनका स्वागत किया। इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि सरफराज आलम जी के परिवार का सीमांचल की राजनीति में बहुत योगदान रहा है। हमें उम्मीद है कि अब जन सुराज से जुड़कर पार्टी को सीमांचल के इलाके में स्थापित करेंगे। वहीं उन्होंने तेजस्वी यादव समेत महागठबंधन पर भी हमला किया। कहा कि महागठबंधन को तो पहले यह स्पष्ट करना चाहिए कि मुकेश सहनी उनके साथ हैं या नहीं। बिना एक भी सीट पर चुनाव लड़ने की आधिकारिक घोषणा किए उन्होंने डिप्टी सीएम बनने का दावा कर दिया है। मूल बात यह है कि इस बार महागठबंधन ने खुल कर करोड़ों रुपये में टिकटों की बिक्री की है। कई जगहों पर महागठबंधन के दो-दो दलों ने उम्मीदवार दे दिए हैं।


प्रशांत किशोर ने एक सवाल के जवाब में कहा कि मुझे राघोपुर से चुनाव नहीं लड़ाने का फैसला पार्टी ने लिया है ताकि बाकी उम्मीदवारों की मदद कर सकें। तेजस्वी यादव और उनका पूरा परिवार मिलकर भी हमको नहीं डरा सकता है। आप देखिएगा, राघोपुर में उनको तीसरे नंबर पर धकेल देंगे। वहीं पार्टी में शामिल होने के बाद सरफराज आलम ने कहा कि मैं लंबे अरसे से घुटन महसूस कर रहा था। प्रशांत जी ने बिहार को बदलने का ठाना है। अब हम भी जन सुराज को सभी 243 सीटों पर जीत दिलाने के लिए काम करेंगे। सरफराज आलम पूर्व केंद्रीय मंत्री व सीमांचल की राजनीति के बड़े मुस्लिम चेहरे रहे स्वर्गीय तस्लीमुद्दीन के पुत्र हैं। वो साल 1996 में पहली बार राजद के टिकट पर जोकीहाट से उपचुनाव जीतकर विधायक और बिहार सरकार में मंत्री बने थे। इसके बाद साल 2000, 2010 और 2015 में भी विधायक रहे। सांसद पिता तस्लीमुद्दीन के निधन के बाद साल 2018 में हुए संसदीय उपचुनाव में जीत दर्ज कर सांसद भी बने। उनके भाई शाहनवाज आलम फिलहाल जोकीहाट विधानसभा से राजद के विधायक हैं। इस दौरान प्रदेश मीडिया प्रभारी ओबैदुर रहमान, प्रवक्ता कैप्टेन राजीव रंजन और तारिक अनवर चंपारणी भी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: