- प्रशांत किशोर, उदय सिंह और मनोज भारती ने किया स्वागत, बोले - सीमांचल में पार्टी को मजबूती मिलेगी
प्रशांत किशोर ने एक सवाल के जवाब में कहा कि मुझे राघोपुर से चुनाव नहीं लड़ाने का फैसला पार्टी ने लिया है ताकि बाकी उम्मीदवारों की मदद कर सकें। तेजस्वी यादव और उनका पूरा परिवार मिलकर भी हमको नहीं डरा सकता है। आप देखिएगा, राघोपुर में उनको तीसरे नंबर पर धकेल देंगे। वहीं पार्टी में शामिल होने के बाद सरफराज आलम ने कहा कि मैं लंबे अरसे से घुटन महसूस कर रहा था। प्रशांत जी ने बिहार को बदलने का ठाना है। अब हम भी जन सुराज को सभी 243 सीटों पर जीत दिलाने के लिए काम करेंगे। सरफराज आलम पूर्व केंद्रीय मंत्री व सीमांचल की राजनीति के बड़े मुस्लिम चेहरे रहे स्वर्गीय तस्लीमुद्दीन के पुत्र हैं। वो साल 1996 में पहली बार राजद के टिकट पर जोकीहाट से उपचुनाव जीतकर विधायक और बिहार सरकार में मंत्री बने थे। इसके बाद साल 2000, 2010 और 2015 में भी विधायक रहे। सांसद पिता तस्लीमुद्दीन के निधन के बाद साल 2018 में हुए संसदीय उपचुनाव में जीत दर्ज कर सांसद भी बने। उनके भाई शाहनवाज आलम फिलहाल जोकीहाट विधानसभा से राजद के विधायक हैं। इस दौरान प्रदेश मीडिया प्रभारी ओबैदुर रहमान, प्रवक्ता कैप्टेन राजीव रंजन और तारिक अनवर चंपारणी भी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें