- फौजी के डायरेक्टर हनु राघवपुडी का खुलासा, "प्रभास निभा रहे हैं अर्जुन, कर्ण और एकलव्य जैसे वीर योद्धा की झलक वाला किरदार"
उन्होंने आगे कहा, “मैंने सोचा था कि अगर कर्ण ने महाभारत में पांडवों का साथ दिया होता, तो युद्ध का नतीजा कुछ और ही होता। इसी सोच से मुझे इस फिल्म की कहानी का आइडिया मिला। मैं ज्यादा नहीं बता सकता, लेकिन इतना कहूंगा कि यह एक एक्शन से भरी कहानी है, जो 1940 के अंग्रेज़ों के समय की है।” ‘फौजी’ बाहुबली के बाद प्रभास की शानदार वापसी है। इस बार वो एक पुराने जमाने की बड़ी कहानी लेकर आ रहे हैं, जो दिखने में भी बहुत सुंदर और दिल को छू लेने वाली होगी। माइथ्री मूवी मेकर्स की ये अब तक की सबसे बड़ी फिल्म मानी जा रही है। इसमें प्रभास, ‘पुष्पा’ के निर्माता और ‘सीता रामम’ के डायरेक्टर हनु राघवपुडी पहली बार साथ काम कर रहे हैं। इसे लोग “दो पीढ़ियों का मिलन” कह रहे हैं। फिल्म का टैगलाइन “The bravest tale of a soldier” यानी “एक बहादुर सैनिक की कहानी" है। इसमें एक ऐसे सैनिक की कहानी दिखाई जाएगी, जिसने हिम्मत और बहादुरी से सबका दिल जीत लिया। माइथ्री मूवी मेकर्स, जो देश की सबसे बड़ी फिल्म बनाने वाली कंपनियों में से एक है और जिसने पुष्पा, उप्पेना और डियर कॉमरेड जैसी हिट फिल्में दी हैं, अब यह फिल्म बना रही है। कहा जा रहा है कि कंपनी इस बार बेहतरीन विजुअल्स और दिल छू लेने वाला सिनेमाई अनुभव देने के लिए बहुत ज्यादा पैसा खर्च कर रही है। इसी वजह से इसे सबसे बड़े प्रोजेक्ट्स में से एक माना जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें