मुंबई में किड्स इंडिया 2025 ने रचा इतिहास - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 9 अक्टूबर 2025

मुंबई में किड्स इंडिया 2025 ने रचा इतिहास

  • किड्स इंडिया 2025: मुंबई में नवाचार, परंपरा और ग्लोबल कनेक्ट का संगम

Kids-india-mumbai
मुंबई (अनिल बेदाग): भारत का सबसे प्रतिष्ठित बी2बी टॉय फेयर किड्स इंडिया 2025 आज मुंबई के बॉम्बे एग्ज़िबिशन सेंटर में धूमधाम से शुरू हुआ। इस तीन दिवसीय आयोजन का संचालन स्पीलवारनमेसे इंडिया प्रा. लि. द्वारा किया जा रहा है, जो जर्मनी की स्पीलवारनमेसे eG की सहायक कंपनी है — वही संगठन जो नूरेमबर्ग में दुनिया के सबसे बड़े टॉय फेयर का आयोजन करता है। इस वर्ष का मेला न सिर्फ खिलौनों की दुनिया का उत्सव है, बल्कि यह भारत के बढ़ते मैन्युफैक्चरिंग, इनोवेशन और ग्लोबल ट्रेड की कहानी भी बयाँ करता है। देशभर से आए शीर्ष निर्माता, वितरक, खुदरा विक्रेता और डिज़ाइन विशेषज्ञ एक ही मंच पर नए ट्रेंड्स और बिजनेस अवसरों पर चर्चा कर रहे हैं।


कई कंपनियों ने इस मेले में अपने नए उत्पाद पेश किए, जिनमें सबसे चर्चित रही क्रिकेट आइकॉन्स की 7-इंच एक्शन फिगर सीरीज़। भारत के प्रिय क्रिकेट सितारों पर आधारित यह कलेक्टर-एडिशन लाइन अप खिलौना उद्योग में एक नया प्रीमियम सेगमेंट पेश करती है। लॉन्च इवेंट के दौरान कंपनी ने कहा कि किड्स इंडिया जैसे प्लेटफॉर्म पर लॉन्च करना उनके लिए “सम्मान और रणनीति दोनों” है — क्योंकि यही फेयर भारत के खिलौना नवाचार का केंद्र बन चुका है। किड्स इंडिया 2025 के कॉन्फ्रेंस सत्रों में उद्योग से जुड़े अहम मुद्दों पर विमर्श हुआ। मुख्य विषयों में शामिल रहे। उद्घाटन समारोह में महाराष्ट्र सरकार के मंत्री आशीष शेलार ने कहा, “भारत के खिलौने हमारे मूल्यों, संस्कृति और नवाचार का संगम हैं। हमें ऐसे ब्रांड बनाने हैं जो भारतीय आत्मा को प्रतिबिंबित करें और ‘वसुधैव कुटुंबकम्’ की भावना को दुनिया तक पहुँचाएँ।”

कोई टिप्पणी नहीं: