डीएम आनंद शर्मा एवं एसपी योगेंद्र कुमार ने अपने संयुक्त आदेश के तहत शांतिपूर्ण,सौहाद्रपूर्ण एवं सुरक्षित छठ पूजा के आयोजन को लेकर जिले के महत्वपूर्ण 593 स्थानो पर 1186 दंडाधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों को किया प्रतिनियुक्तमधुबनी, 25 अक्टूबर (रजनीश केझा)। जिलाधिकारी आनंद शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने अपने संयुक्त आदेश के तहत शांतिपूर्ण,सौहाद्रपूर्ण एव सुरक्षित छठ पूजा के आयोजन को लेकर जिले के महत्वपूर्ण 593 स्थानो पर 1186 दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियो की प्रतिनियुक्ति किया है,साथ ही पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की भी तैनाती की है। इसके अतिरिक्त गश्तीदल एवम क्विक रिस्पांस टीम का भी गठन किया गया है। सभी 21 प्रखंडो के लिए वरीय पदाधिकारियो को प्रखंडो का नोडल पदाधिकारी बनाया गया है। विधिव्यवस्था के आलोक में पूरे जिले को पाँच भागों में बांटकर अनुमंडल अधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदधिकारो को उसकी जबाबदेही दी गई है। समाहरणालय में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गईं है,जिसका दूरभाष नंबर 06276-224425 एवं आपदा नियंत्रण कक्ष का नंबर 222576 है। छठ पर्व के अवसर पर संभावित भीड़ को नियंत्रण करने तथा छठ व्रतियों के आने-जाने में सुविधा के दृष्टिकोण से शहरी क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न मार्गो एवं घाटों पर स्थाई रूप से विशेष व्यवस्था लागू किया गया है। छठ घाटों पर पटाखा छोड़ने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा,एवं इसका उलंघन करने पर करवाई की जाएगी। छठ के दिन सम्पूर्ण जिले में नाव परिचालन पर पूरी तरह से रोक लगाई गई है। सभी महत्वपूर्ण छठ घाटों पर सादे लिबास में भी पुलिस की तैनाती रहेगी,साथ ही सुरक्षा के दृषिटकोण एसडीआरएफ की टीम एवं आपदा मित्र की भी प्रतिनियुक्ति की गई है। सभी महत्वपूर्ण घाटों पर मेडिकल टीम भी तैनात रहेगी। डीएम के निर्देश पर वरीय अधिकारियों द्वारा अपने संबधित प्रखंडो के छठ घाट का अवलोकन भी किया एवम तैयारियो का जायजा भी लिया जा रहा है।
शनिवार, 25 अक्टूबर 2025
Home
बिहार
मधुबनी
मधुबनी : महत्वपूर्ण छठ घाटों पर सादे लिबास में पुलिस बल के साथ-साथ एसडीआरएफ की तैनाती
मधुबनी : महत्वपूर्ण छठ घाटों पर सादे लिबास में पुलिस बल के साथ-साथ एसडीआरएफ की तैनाती
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें