नादौन : पंजाब राज्यपाल ने लिया सलाहकार दिनेश मुनि से आशीर्वाद - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 9 अक्टूबर 2025

नादौन : पंजाब राज्यपाल ने लिया सलाहकार दिनेश मुनि से आशीर्वाद

  • जैन संत ने राज्यपाल को बताया सच्चा जैन श्रावक

Panjab-governor-jain-dinesh-muni
नादौन, 9 अक्टूबर। पंजाब के राज्यपाल व चंडीगढ़ प्रशासक गुलाबचंद कटारिया ने आज नादौन में श्रमण संघीय सलाहकार दिनेश मुनि, डॉ दीपेंद्र मुनि, डॉ पुष्पेंद्र मुनि के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। आज प्रातःकाल चंडीगढ़ से हैलीकाप्टर में विशेष रूप से गुरु दर्शनार्थ पधारे राज्यपाल कटारिया का क्रिकेट स्टेडियम (अमतर) पहुंचे। जहाँ उपायुक्त हमीरपुर अमरजीत सिंह तचा एस पी भगत सिंह ठाकुर ने प्रशासन की ओर से उनका स्वागत किया। इसके बाद वह शहर में स्थित जैन स्थानक पहुंचे जहां श्री एस एस जैन सभा के अध्यक्ष रमेश जैन की अगुवाई में सभा के पदाधिकारियों ने महामाहिम का स्वागत किया। इस अवसर पर पंजाब राज्यपाल कटारिया ने अपने संबोधन में जैन धर्म की विशेषताओं का उल्लेख करते हुए कहा कि जैन धर्म अहिंसा, सत्य, त्याग और आत्मसंयम का प्रतीक है, जो सम्पूर्ण मानवता के कल्याण का मार्ग दिखाता है। राज्यपाल ने जैन साधु-साध्वियों की कठोर तपस्या और सादगीपूर्ण जीवनचर्या का विश्लेषण करते हुए कहा कि उनका जीवन समाज के लिए प्रेरणादायक है और उनकी शिक्षाएँ मानव जीवन को उत्कृष्ट दिशा प्रदान करती हैं। कटारिया ने अपने संबोधन में अपने गुरु उपाध्याय पुष्कर मुनि को प्रणाम करते हुए कहा कि 45 वर्ष के राजनीतिक जीवन में बेदाग़ जीवन जीना, यह उसी पुष्कर गुरु के आशीर्वाद से संभव रहा है।


कार्यक्रम के दौरान जैन सभा के अध्यक्ष रमेश जैन, मंत्री मनोज जैन, कोषाध्यक्ष रोहित जैन, संरक्षक क़ीमती जैन आदि सदस्यों ने पारंपरिक हिमाचली टोपी पहनाई व शाल ओढ़ाकर स्वागत किया । राज्यपाल ने इस स्नेह और सम्मान के लिए जैन समाज का आभार व्यक्त किया तथा कहा कि उन्हें जैन संतों के दर्शन कर आत्मिक शांति और गहन प्रेरणा प्राप्त हुई है। श्रीमती अनीता कटारिया का स्वागत नीलम जैन, ममता जैन व रीना जैन ने तिलक व शाल ओढ़ाकर स्वागत अभिनंदन किया। इस अवसर पर श्रमण संघीय  सलाहकार  दिनेश मुनि जने राज्यपाल कटारिया जी के योगदान को स्मरण करते हुए उन्हें “सच्चा श्रावक” बताया। उन्होंने कहा कि “सादा जीवन, उच्च विचार” से युक्त कटारिया जी का व्यक्तित्व समाज के लिए आदर्श है। जैन समाज को गर्व है कि ऐसे संतस्वभावी और सेवा-निष्ठ गुरु भक्त  पंजाब के राज्यपाल के रूप में कार्यरत हैं। डॉ पुष्पेंद्र मुनि ने “उत्तराध्ययन सूत्र” की व्याख्या की व श्री कटारिया द्वारा दिए गए धार्मिक योगदान के बारे बताते हुए उनके अनछुए पहलुओं की जानकारी समाज को प्रदान की। सभा में ममता जैन व सामूहिक रूप से “पुच्छिंसुणं” का सामूहिक गान किया गया तो कटारिया दंपति ने भावविभोर होकर उसका श्रवण किया। समारोह पश्चात हैलीपैड पर युवक मंडल के नीरज जैन, सक्षम जैन, महेंद्रू जैन, आशीष जैन, राजीव जैन, भव्य जैन, सुनील जैन आदि सदस्यों ने राज्यपाल महोदय को गुलदस्ता देकर अभिनंदन किया।

कोई टिप्पणी नहीं: