- जैन संत ने राज्यपाल को बताया सच्चा जैन श्रावक
कार्यक्रम के दौरान जैन सभा के अध्यक्ष रमेश जैन, मंत्री मनोज जैन, कोषाध्यक्ष रोहित जैन, संरक्षक क़ीमती जैन आदि सदस्यों ने पारंपरिक हिमाचली टोपी पहनाई व शाल ओढ़ाकर स्वागत किया । राज्यपाल ने इस स्नेह और सम्मान के लिए जैन समाज का आभार व्यक्त किया तथा कहा कि उन्हें जैन संतों के दर्शन कर आत्मिक शांति और गहन प्रेरणा प्राप्त हुई है। श्रीमती अनीता कटारिया का स्वागत नीलम जैन, ममता जैन व रीना जैन ने तिलक व शाल ओढ़ाकर स्वागत अभिनंदन किया। इस अवसर पर श्रमण संघीय सलाहकार दिनेश मुनि जने राज्यपाल कटारिया जी के योगदान को स्मरण करते हुए उन्हें “सच्चा श्रावक” बताया। उन्होंने कहा कि “सादा जीवन, उच्च विचार” से युक्त कटारिया जी का व्यक्तित्व समाज के लिए आदर्श है। जैन समाज को गर्व है कि ऐसे संतस्वभावी और सेवा-निष्ठ गुरु भक्त पंजाब के राज्यपाल के रूप में कार्यरत हैं। डॉ पुष्पेंद्र मुनि ने “उत्तराध्ययन सूत्र” की व्याख्या की व श्री कटारिया द्वारा दिए गए धार्मिक योगदान के बारे बताते हुए उनके अनछुए पहलुओं की जानकारी समाज को प्रदान की। सभा में ममता जैन व सामूहिक रूप से “पुच्छिंसुणं” का सामूहिक गान किया गया तो कटारिया दंपति ने भावविभोर होकर उसका श्रवण किया। समारोह पश्चात हैलीपैड पर युवक मंडल के नीरज जैन, सक्षम जैन, महेंद्रू जैन, आशीष जैन, राजीव जैन, भव्य जैन, सुनील जैन आदि सदस्यों ने राज्यपाल महोदय को गुलदस्ता देकर अभिनंदन किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें