मुंबई (अनिल बेदाग) : इस अक्टूबर, नॉर्थ अमेरिका झूम उठेगा बॉलीवुड की धड़कनों पर, जब सिनेमा ओं स्टेज लेकर आ रहा है एक शानदार म्यूज़िकल एक्स्ट्रावैगेंज़ा ‘प्रीतम: ए म्यूज़िकल’, जिसकी कमान संभालेंगे भारत के सुरों के बादशाह प्रीतम। रोमांटिक धुनों से लेकर जोशीले डांस ट्रैक्स तक, प्रीतम का संगीत पिछले दो दशकों से भारतीय सिनेमा की आत्मा रहा है। अब यह म्यूज़िक मैजिक लाइव होने जा रहा है — उनके साथ होंगे निखिता गांधी, आकासा सिंह, मोहम्मद इरफान, अरुणिता कांजीलाल, नक़ाश अज़ीज़ और शशवत सिंह जैसे ऊर्जावान कलाकार। हर शो सिर्फ़ एक कॉन्सर्ट नहीं, बल्कि एक भावनात्मक यात्रा होगा — संगीत, यादों और दर्शकों से जुड़ाव का उत्सव। प्रीतम कहते हैं, “हर गीत एक कहानी कहता है। जब मैं इन्हें लाइव गाता हूँ, तो वे यादें फिर से ज़िंदा हो जाती हैं — हर शहर, हर दर्शक अपनी अलग ऊर्जा लेकर आता है। यही संगीत का असली जादू है।” सिनेमा ओं स्टेज के संस्थापक आनंद दावड़ा के शब्दों में, “यह टूर बॉलीवुड की उन भावनाओं का उत्सव है, जिन्होंने हमारी ज़िंदगी को सुरों से सजाया है।”
बुधवार, 15 अक्टूबर 2025
मुंबई : ‘प्रीतम : ए म्यूज़िकल’ नॉर्थ अमेरिका में बिखेरेगा सुरों का जादू
Tags
# मनोरंजन
# संगीत
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
संगीत
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें