- निर्माता संजय बेडीया गिरगांवकर ने बनाया हिट गाना
गाने के निर्माण में संजय बेडीया गिरगांवकर का योगदान सराहनीय है। उन्होंने इस गाने की हर झलक और संगीत की बारीकियों पर विशेष ध्यान दिया है। निर्माता ने बताया कि गाने का मकसद श्रोताओं को रोमांस और नॉस्टैल्जिया का अनुभव देना था, और इसके लिए उन्होंने पूरी टीम के साथ मिलकर बेहद मेहनत की। उनके निर्देशन और प्रोडक्शन के अनुभव ने गाने को हाई क्वालिटी और बेहद आकर्षक बनाया है। इस रोमांटिक गाने में कुमार सानु की आवाज ने जादू बिखेर दिया है। उनकी मधुर और भावपूर्ण गायिकी ने गाने को खास पहचान दी है। साथ ही महिमा गुप्ता और विश्वास सराफ की आवाज़ ने गाने में नयापन और ऊर्जा का संचार किया है। संगीत संयोजन और संगीत प्रबंधन का काम सारिका चतुर्वेदी ने कुशलतापूर्वक किया है, जिसने गाने को पूरी तरह जीवंत बना दिया है। गाने के वीडियो निर्देशन का जिम्मा मुनीश कल्याण (Kalyan Films) ने संभाला है। उन्होंने रोमांटिक सीन और भावनात्मक भावों को कैमरे में खूबसूरती से कैद किया है। इसके अलावा, कोरियोग्राफर अनुप राय ने गाने में डांस और मूवमेंट को अत्यंत आकर्षक बनाया है। पीआरओ रंजन सिन्हा ने गाने के प्रचार-प्रसार में अहम भूमिका निभाते हुए इसे दर्शकों तक तेजी से पहुंचाया। “हाय मेरा दिल” का संगीत और वीडियो दोनों ही सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहे हैं। निर्माता संजय बेदिया गिरगांवकर ने इस सफलता का श्रेय पूरी टीम को दिया और कहा कि यह गाना उनके दिल के करीब है। वहीं, कुमार सानु की आवाज़ और संजीव चतुर्वेदी की रचनात्मकता ने इसे एक यादगार रोमांटिक ट्रैक बना दिया है। इस गाने को अब तक लाखों लोग देख और सुन चुके हैं, और यह आगामी हिट गानों में अपना नाम दर्ज कर चुका है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें