- सीहोर रेड ने सीहोर ग्रीन को रोमांचक मुकाबले में 1-0 से हराया, आज ग्वालियर के लिए रवाना होगी फुटबाल टीम
इस मौके पर संयोजक श्री तिवारी ने बताया कि खेल के प्रति जो योगदान काका का रहा है, वह किसी का नहीं है, उन्होंने खिलाड़ियों के लिए हमेशा समर्पण और त्याग की भावना रखी है। कार्यक्रम के अंत में यहां पर उपस्थित खिलाड़ियों और खेल संगठनों ने शुक्रवार को ग्वालियर जाने वाली फुटबाल टीम को रवाना किया। इस मौके पर जिला फुटबाल एसोसिएशन के सचिव मनोज कन्नोजिया ने बताया कि आगामी दिनों में ग्वालियर में होने वाली प्रतियोगिता के लिए सीहोर की सीनियर टीम रवाना हो रही है। इसके अलावा गुरुवार को काका स्मृति फुटबाल प्रतियोगिता में दो मैच खेले गए थे। इसमें पहला मुकाबला सीहोर रेड-सीहोर ग्रीन के मध्य खेला गया। इसमें यश के शानदार गोल की बदौलत सीहोर रेड टीम विजय रही। इसके अलावा दूसरा मैच सीहोर बाइज और सीहोर चिल्ड्रन के मध्य खेला गया। इस मुकाबले में सीहोर चिल्ड्रन की ओर से राज ने दो गोल कर अपनी टीम को विजय बनाया।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें