सीहोर : एक दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता में सीहोर क्लब और चिल्ड्रन की शानदार जीत - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 31 अक्टूबर 2025

सीहोर : एक दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता में सीहोर क्लब और चिल्ड्रन की शानदार जीत

Sehore-football
सीहोर। शहर के चर्च मैदान पर शुक्रवार की शाम को राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर एक दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस मौके पर चार टीम के मध्य मैच खेले गए। इसमें सीहोर क्लब और सीहोर चिल्ड्रन की टीम ने जीत हासिल की। सरदार वल्लभभाई पटेल लोह पुरुष की जयंती पर एक दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता में शानदार फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस अवसर पर वरिष्ठ संतोष ट्रॉफी प्लेयर संतोष ट्रॉफी प्लेयर आनंद उपाध्याय दीपक गुरबाणी अरुण राठौर, सचिव मनोज कन्नोजिया, मनोज दीक्षित मामा, कमलेश अग्रवाल, मधुर विजयवर्गीय, इंटर नेशनल प्लेयर कोच सुयश कन्नोजिया, मनोज अहिरवार आदि ने खिलाड़ियों से परिचय का शुभकामनाएं दें। जिला फुटबाल एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि शुक्रवार की शाम को पहला मैच सीहोर क्लब और सीहोर बाइज के मध्य खेला गया। इस मौके पर सीहोर क्लब के स्ट्राइकर वंश ने लगातार दो गोल अपनी टीम को बढ़त दिलाई, वहीं सीहोर बाइज की ओर से अर्थव ने एक गोल किया। इस तरह सीहोर क्लब की टीम ने सीहोर बाइज को रोमांचक मैच में 2-1 से हराया। इधर एक अन्य मैच सीहोर चिल्ड्रन और सीहोर रेड के मध्य खेला गया। इस मैच में सीहोर चिल्ड्रन की टीम ने 3-2 से जीत हासिल की। सीहोर चिल्ड्रन की ओर से यश ने दो गोल-सुयंश ने एक गोल किया। वहीं सीहोर रेड की ओर से नैतिक-प्रांजल ने एक-एक गोल किया। 

कोई टिप्पणी नहीं: