सीहोर : पत्रकार से अभद्रता करने वाले हिन्दू उत्सव समिति अध्यक्ष के खिलाफ पत्रकारों ने खोला मोर्चा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 30 अक्टूबर 2025

सीहोर : पत्रकार से अभद्रता करने वाले हिन्दू उत्सव समिति अध्यक्ष के खिलाफ पत्रकारों ने खोला मोर्चा

  • पत्रकारों ने घटना की निंदा, कालू भट्ट पर कार्यवाही की मांग की

Sehore-journalist
सीहोर, आष्टा में हमेशा अपनी कार्यप्राणी से विवादों में रहने वाले भाजपा नेता और हिन्दू उत्सव समिति अध्यक्ष कालू भट्ट एक बार फिर विवादों में है और इस बार विवादित भाजपा नेता हिन्दू उत्सव समिति अध्यक्ष कालू भट्ट ने सीहोर जिले आष्टा निवासी पत्रकार कमल पांचाल की खबर से बौखला कर एक तरफ पत्रकार कमल पांचाल पर अपने फेसबुक पेज पर अमर्यादित टिप्पणी, अशोभनीय भाषा का प्रयोग किया तो वही दूसरी और बेलगाम हुए कालू भट्ट ने 26 अक्टूबर को सेमनरी रोड बुलाकर गाली गलौज कर अभद्रता की और जान से मारने की धमकी दे डाली। जिससे सीहोर जिले के पत्रकार जगत में आक्रोश व्यक्त करते हुए कालू भट्ट के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है जिसको लेकर सीहोर जिले के तमाम पत्रकारों ने सीहोर एसपी कार्यालय पहुंचकर कर पुलिस अधीक्षक के नाम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को एक लिखित में आवेदन देकर FIR करने की मांग की है।


खबर से बौखला कर बेलगाम हुए कालू भट्ट

बीते शनिवार को शहर के बुधवारा स्थित प्राचीन श्रीराम मंदिर में हिंदू समाज के वरिष्ठ समाजजनों द्वारा मंदिर समिति की सद्बुद्धि के लिए हनुमान चालीसा का पाठ कर मौजूद समाजजनों ने साउंड ओर माइक से सार्वजनिक रूप से बयानबाजी कर शर्मिंदगी जाहिर की थी। जिसको लेकर समाज जनों की कहने पर पत्रकार कमल पांचाल ने अपने सोशल मीडिया पेज सहित अखबार में प्रमुखता से पूरी खबर प्रकाशित की थी । उक्त खबर से बौखला कर हिन्दू उत्सव समिति के विवादित अध्यक्ष कालू भट्ट ने पत्रकार कमल पांचाल के खिलाफ व्यक्तिगत अमर्यादित टिप्पणी कर अशोभनीय भाषा का प्रयोग किया था । वही पत्रकार कमल पांचाल के प्रतिक्रिया देने पर कालू भट्ट ने सेमनरी रोड बुलाकर असमाजिक तत्वों के साथ मिलकर गाली गलौज कर अभद्रता की और जान से मारने की धमकी दी थी। जिसके बाद पत्रकार कमल पांचाल ने आष्टा थाने में लिखित शिकायत कर कार्यवाही की मांग की थी। लेकिन कार्यवाही नहीं होने से सीहोर जिले के पत्रकारों ने एकजुटता दिखाते हुए कालू भट्ट के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए बुधवार को सीहोर के एसपी कार्यालय पहुंचकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनीता रावत को आवेदन देकर FIR करने की मांग उठाई है वही पत्रकार कमल पांचाल और परिवार को सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है।


पत्रकारों में आक्रोश,ये पत्रकार रहे मौजूद

इस दौरान सीहोर के पत्रकारों में भाजपा नेता और हिन्दू उत्सव समिति अध्यक्ष कालू भट्ट के खिलाफ जमकर आक्रोश देखने को मिला। इस दौरान एसपी कार्यालय पत्रकार कमल पांचाल के साथ सीहोर जिले के वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप चौहान, बलजीत सिंह ठाकुर, योगेश उपाध्याय, जुगल पटेल,गौतम शाह , आकाश माथर, अमित कुइयां, बिल्लू समाधियां, अनुराग शर्मा,कवि छोकर, धर्मेंद्र राय शैलेन्द्र विश्वकर्मा, संजय त्यागी, विनेश चौहान, दिनेश नागर,दोराहा से सलमान मंसूरी, अहमदपूर से वसीमउद्दीन, शिवराज वर्मा, सुशील, संतोष, सुरेश, राजेश, शलभ चौहान,सुजीत रैकवार,गोलू जेमिनी,नितिन जोहरी, सक्षम पालीवाल , कमलेश परमार , वृंदा विश्वकर्मा ,भारती ,सोनू योगी,धीरज साहू ,हिमालय गोहिया, प्रकाश मलवीय, विजय मालवीय , राज मालवीय, रायसिंह मालवीय, सोभाल सिंह, अहद सिद्दकी, सचिन हरिभूमि,पवन वर्मा सहित अन्य पत्रकार मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: