मुंबई : दीप जलाएं, पर भीतर का प्रकाश भी जगाएं : योगी अश्विनी” - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 21 अक्टूबर 2025

मुंबई : दीप जलाएं, पर भीतर का प्रकाश भी जगाएं : योगी अश्विनी”

Yogi-ashwin
मुंबई (अनिल बेदाग) : ओम तमसो मा ज्योतिर्गमय-“मुझे अंधकार से प्रकाश की ओर ले चलो।” दिवाली केवल दीपक जलाने का पर्व नहीं, बल्कि आत्मा के भीतर के प्रकाश को जगाने का अवसर है। इस दिन बाहरी नहीं, आंतरिक प्रकाश को प्राप्त करने का प्रयास करें। वह ज्ञान जो अस्तित्व को प्रकाशित करता है। ध्यान आश्रम से जुड़े योगी अश्विनी का कहना है कि हम अक्सर लक्ष्मी पूजन को धन प्राप्ति का माध्यम मानते हैं, परंतु वास्तविक दिवाली तब होती है जब हम कहते हैं, “मुझे धन दो और उससे विरक्त कर दो।” क्योंकि जो भौतिक है, वह नश्वर है, और उसके जाने पर पीड़ा अनिवार्य है। सुख देने वाली वस्तुएँ ही अंततः दुख का कारण बनती हैं। यही माया का जाल है जो हमें बांधती है और सच्चे आनंद से दूर रखती है।


दिवाली की रात ऊर्जा का अद्भुत संगम होती है। यही वह समय है जब साधना का फल हजार गुना बढ़ जाता है। सनातन क्रिया में बताए गए देवी मंत्र का जप, गुरु के मार्गदर्शन में, न केवल समृद्धि देता है बल्कि माया से मुक्ति का मार्ग भी खोलता है। इस दिवाली, केवल दीप जलाएं नहीं, स्वयं को भी प्रज्वलित करें। मांगे, पर देने की भावना के साथ। आनंद लें, पर विरक्ति की प्रार्थना के साथ। तभी आप सच में अंधकार से प्रकाश की ओर बढ़ पाएंगे। आप सभी इस दिवाली शक्ति की पूरी क्षमता को महसूस करें... आशीर्वाद।ध्यान फाउंडेशन एक विश्वव्यापी दिवाली यज्ञ का आयोजन भी कर रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं: