मधुबनी : जन सुराज पार्टी में शामिल हुए पूर्व कांग्रेस नेता संजय मिश्रा, प्रशांत किशोर से मुलाक़ात कर ली सदस्यता - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 7 अक्टूबर 2025

मधुबनी : जन सुराज पार्टी में शामिल हुए पूर्व कांग्रेस नेता संजय मिश्रा, प्रशांत किशोर से मुलाक़ात कर ली सदस्यता

  • संजय मिश्रा के साथ बिस्फी प्रखंड के प्रमुख, पूर्व प्रमुख समेत कई लोगों ने थामा जन सुराज का दामन

Sanjay-mishra-join-jan-suraj
बिस्फी/मधुबनी (रजनीश के झा)। जन सुराज पार्टी का कुनबा लगातार बढ़ता जा रहा है। पार्टी की नीतियों व सूत्रधार प्रशांत किशोर के विचारों से प्रभावित होकर अलग अलग राजनीतिक दलों के लोग जन सुराज में शामिल हो रहे हैं। इसी क्रम में जिले के प्रसिद्ध वकील व पूर्व कांग्रेस नेता बिस्फी विधानसभा निवासी संजय कुमार मिश्रा ने जन सुराज का हाथ थामा है। उन्होंने सोमवार को पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर से पटना में मुलाकात की है और अपने साथ कई अन्य नेताओं को भी सदस्यता ग्रहण कराया है। जन सुराज में शामिल होने के बाद संजय मिश्रा ने यहां पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि बीते तीन सालों से प्रशांत किशोर को देख रहे हैं। उन्होंने जिस तरह गांव-गांव जाकर लीगों की बुनियादी समस्याएं उठाने का काम किया, उससे मैं बहुत प्रभावित हुआ हूं। इसलिए हमने निर्णय किया कि अब प्रशांत किशोर का साथ देंगे और बिहार में बदलाव लाने के उनके प्रयासों में शामिल होंगे। 


बता दें कि संजय मिश्रा का राजनीतिक अनुभव काफी लंबा है। उन्होंने साल 2020 में कांग्रेस के टिकट पर दरभंगा स्नातक क्षेत्र से विधान परिषद का चुनाव लड़ा था। इससे पहले वो CPI-ML के राष्ट्रीय परिषद सदस्य रहे हैं। साथ ही नहास रूपौली पंचायत के मुखिया भी रहे हैं। मधुबनी जिले और बिस्फी प्रखंड के मुखिया संघ के अध्यक्ष भी निर्विरोध निर्वाचित हुए थे। उन्होंने साल 2003 में भी विधान परिषद का चुनाव लड़ा था। संजय मिश्रा के साथ ही बिस्फी प्रखंड के प्रमुख मदन यादव, मुखिया संघ के पूर्व अध्यक्ष गगन नाथ झा, मुखिया प्रत्याशी मनोज मिश्रा और पूर्व प्रमुख जटाधर पासवान ने भी जन सुराज की सदस्यता ली है।

कोई टिप्पणी नहीं: