बेतिया : चले आईएएस दिनेश कुमार राय नेता बनने - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 9 अक्टूबर 2025

बेतिया : चले आईएएस दिनेश कुमार राय नेता बनने

Bihar-ias-dinesh-kumar-rai
करगहर,(आलोक कुमार).आईएएस दिनेश कुमार राय हैं.लगभग नौ वर्षों तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निजी सचिव के रूप में कार्य कर चुके हैं.उसके बाद दो वर्षों तक पश्चिम चंपारण के जिला मजिस्ट्रेट के पद पर भी कार्य कर चुके हैं.कुर्मी समुदाय के हैं. जब पश्चिम चंपारण के जिला मजिस्ट्रेट के पद पर भी कार्यरत थे,तब से जन कल्याण कार्य युद्धस्तर पर करते थे.पश्चिमी चंपारण में 'हर घर नल का जल' पहुंचाने का जोरदार ढंग से कार्य किया था. बेतिया के पूर्व जिला पदाधिकारी (डीएम) और पूर्व राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के सचिव दिनेश कुमार राय ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआरएस) ले ली है. उनकी यह सेवानिवृत्ति 15 जुलाई से प्रभावी हो गई है.


स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के बाद पूर्व आईएएस दिनेश कुमार राय  जनता के दरबार में चले गए हैं.लोकतंत्र में चुनाव के समय लोग 'राजा' बन जाते है.चुनाव लड़ने वाले 'रंक' बन जाते हैं.रंक बनकर पूर्व डीएम डीके राय करगहर विधानसभा-209 के गांव-गांव में “आपका बेटा आपके द्वार” कार्यक्रम की तरह आप सबके बीच आ पहुंच गए हैं.यहां के हरिनारायणपुर, खरसान, कल्याणपुर और मोमिनपुर में डीके राय को अपार स्नेह और आशीर्वाद मिल रहा है.उनको भावुक करने वाला क्षण रहा. आईएएस दिनेश कुमार राय कहते हैं कि जब मैं नौकरी में था तो बंधनों से घिरा हुआ था, पर अब स्वतंत्र होकर अपनी जनता की सेवा कर रहा हूँ.माता-पिता से मिली जनसेवा की सीख और आप सबका विश्वास ही मेरी सबसे बड़ी पूँजी है.आपने मुझे बेटा कहा, अपना समझा – यही मेरे जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि है. आपके दुख-दर्द को समाप्त करने की चाह ही मेरी असली ताक़त है. आपका प्यार ही मेरा संकल्प है और आपकी उम्मीदें ही मेरी शक्ति. मैं निरंतर सेवा के मार्ग पर आपके साथ हूँ.


उन्होंने कहा कि मैं, अपने हृदय की गहराइयों से माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी एवं करगहर विधानसभा की जागरूक जनता का आभार प्रकट करता हूं.आपका विश्वास ही मेरी सबसे बड़ी पूंजी है, और यही मुझे दिन-रात जनसेवा के लिए प्रेरित करता है.आपके आशीर्वाद से ही यह सफ़र मजबूत और सार्थक बनता है.आपका यह प्यार मेरे लिए किसी भी पद या सम्मान से बड़ी पूँजी है.मैं कोई अलग नहीं, बल्कि इसी धरती की संतान और आप सबका बेटा हूँ.आपका विश्वास मेरी ताक़त है और आपका आशीर्वाद मेरा संबल.मैं वचन देता हूँ—आपके सुख-दुःख और विकास की हर राह पर सदैव आपके साथ खड़ा रहूँगा

कोई टिप्पणी नहीं: