स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के बाद पूर्व आईएएस दिनेश कुमार राय जनता के दरबार में चले गए हैं.लोकतंत्र में चुनाव के समय लोग 'राजा' बन जाते है.चुनाव लड़ने वाले 'रंक' बन जाते हैं.रंक बनकर पूर्व डीएम डीके राय करगहर विधानसभा-209 के गांव-गांव में “आपका बेटा आपके द्वार” कार्यक्रम की तरह आप सबके बीच आ पहुंच गए हैं.यहां के हरिनारायणपुर, खरसान, कल्याणपुर और मोमिनपुर में डीके राय को अपार स्नेह और आशीर्वाद मिल रहा है.उनको भावुक करने वाला क्षण रहा. आईएएस दिनेश कुमार राय कहते हैं कि जब मैं नौकरी में था तो बंधनों से घिरा हुआ था, पर अब स्वतंत्र होकर अपनी जनता की सेवा कर रहा हूँ.माता-पिता से मिली जनसेवा की सीख और आप सबका विश्वास ही मेरी सबसे बड़ी पूँजी है.आपने मुझे बेटा कहा, अपना समझा – यही मेरे जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि है. आपके दुख-दर्द को समाप्त करने की चाह ही मेरी असली ताक़त है. आपका प्यार ही मेरा संकल्प है और आपकी उम्मीदें ही मेरी शक्ति. मैं निरंतर सेवा के मार्ग पर आपके साथ हूँ.
उन्होंने कहा कि मैं, अपने हृदय की गहराइयों से माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी एवं करगहर विधानसभा की जागरूक जनता का आभार प्रकट करता हूं.आपका विश्वास ही मेरी सबसे बड़ी पूंजी है, और यही मुझे दिन-रात जनसेवा के लिए प्रेरित करता है.आपके आशीर्वाद से ही यह सफ़र मजबूत और सार्थक बनता है.आपका यह प्यार मेरे लिए किसी भी पद या सम्मान से बड़ी पूँजी है.मैं कोई अलग नहीं, बल्कि इसी धरती की संतान और आप सबका बेटा हूँ.आपका विश्वास मेरी ताक़त है और आपका आशीर्वाद मेरा संबल.मैं वचन देता हूँ—आपके सुख-दुःख और विकास की हर राह पर सदैव आपके साथ खड़ा रहूँगा

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें