लखनऊ : कोमाकी इलेक्ट्रिक ने 99,999 और 1,26,999 रुपये में लॉन्च किए एफएएम 1.0 और 2.0 - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 10 अक्टूबर 2025

लखनऊ : कोमाकी इलेक्ट्रिक ने 99,999 और 1,26,999 रुपये में लॉन्च किए एफएएम 1.0 और 2.0

  • इस लॉन्च के साथ, कंपनी का लक्ष्य है कि स्मार्ट थ्री-व्हील इलेक्ट्रिक स्कूटर परिवार के लिए सबसे बेहतरीन सवारी बने।

Comaki-electronucs
लखनऊ, 10 अक्टूबर (रजनीश के झा): एक प्रमुख इलेक्ट्रिक वाहन ब्रांड कोमाकी इलेक्ट्रिक ने हाल ही में एफएएम 1.0 और एफएएम 2.0 लॉन्च किए हैं, जिनकी एक्स-शोरूम कीमत क्रमशः 99,999 रुपये और 1,26,999 रुपये से शुरू होती है। यह वाहन परिवार के लिए एक बेहतरीन सवारी के रूप में पेश किए गए हैं, जो हर सफर में आराम के साथ-साथ अधिक बचत में भी मदद करते हैं। यह स्मार्ट तीन पहियों वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर घर और व्यावसायिक दोनों तरह के कामों के लिए बनाया गया है। एफएएम 1.0 एक बार चार्ज होने पर 100 किलोमीटर से अधिक और एफएएम 2.0 लगभग 200 किलोमीटर से अधिक की रेंज देता है। दोनों मॉडल लिपो4 बैटरी से चलते हैं। यह एडवांस बैटरी टेक्नोलॉजी बेहतरीन गुणवत्ता, विश्वसनीयता और लंबे समय तक चलने वाला प्रदर्शन प्रदान करती है, जो ऊर्जा की बचत वाले समाधानों के अनुरूप है। लिपो4 बैटरियों का सबसे बड़ा फायदा यह है कि ये 3000 से 5000 चार्ज साइकिल तक टिकती हैं, जिससे इनकी मजबूती और लाइफ साइकल काफी बढ़ जाता है। लिथियम बैटरी उच्च सुरक्षा सुनिश्चित करने में सबसे आगे है। यह आकार में छोटी और वजन में हल्की होती है, जिससे यह ज्यादा गर्म होने, आग लगने या फटने के खतरे से बचाती है। साथ ही, यह तेज़ी से चार्ज होती है, जिससे इलेक्ट्रिक वाहनों के चार्जिंग समय में काफी कमी आती है। इसके अलावा, यह पर्यावरण के अनुकूल है क्योंकि इसमें कोई भी हानिकारक भारी धातु नहीं होती, जिससे पर्यावरण पर इसका नकारात्मक प्रभाव बहुत कम होता है। कुल मिलाकर, ये वाहन स्मार्ट और स्टाइलिश सवारी का भरोसा देते हैं। स्कूटर में कई सेंसर लगाए गए हैं जो लगातार गति और बैटरी की निगरानी करते रहते हैं। साथ ही, इसमें सेल्फ-डायग्नोसिस की सुविधा भी है, जो स्कूटर की प्रणाली को खुद जांचती है और किसी भी समस्या के संकेत मिलने पर पहले से ही राइडर को सतर्क कर देती है।


इनोवेटिव टेक्नोलॉजी से लैस यह स्कूटर तंग जगहों में आसानी से पीछे करने के लिए रिवर्स असिस्ट की सुविधा प्रदान करता है, साथ ही इसमें ऑप्टिमल गियर मोड्स हैं जो स्कूटर की पावर और स्पीड को जरूरत के अनुसार समायोजित करते हैं। इसी तरह, ऑटो होल्ड फीचर और खास ब्रेक लीवर बेहतर पकड़ और सटीक ब्रेकिंग सुनिश्चित करते हैं। वहीं, स्मार्ट डैशबोर्ड रियल-टाइम राइड डेटा, आसान नेविगेशन, कॉल अलर्ट आदि के साथ पूरे सफर के अनुभव को और भी बेहतर बनाते हैं। बड़ी सीटों के साथ 80-लीटर का बूट स्पेस और फ्रंट बास्केट इसे परिवारों के लिए सबसे अच्छा इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाते हैं, जिससे उनका रोज़ाना का सफर आसान और परेशानी-मुक्त हो जाता है। इसके अलावा, मेटैलिक बॉडी, अतिरिक्त एलईडी डीआरएल इंडिकेटर्स, टॉर्क लीवर, हैंड ब्रेक और अतिरिक्त फुट ब्रेक इसे मजबूत, सुरक्षित और आरामदायक सवारी बनाते हैं। इस अवसर पर कोमाकी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की को-फाउंडर गुंजन मल्होत्रा ने कहा, एफएएम इलेक्ट्रिक स्कूटर का लॉन्च घरेलू और व्यावसायिक दोनों तरह की परिवारिक यात्राओं को नया रूप देने की दिशा में एक बड़ा कदम है। यह पर्यावरण के अनुकूल वाहन, नई पीढ़ी की राइडर्स के लिए बनाया गया है और रोज़ाना की यात्रा को आसान और परेशानी-रहित बनाता है।” कोमाकी एफएएम 1.0 और 2.0 सभी अधिकृत कोमाकी डीलरशिप और ऑनलाइन https://komaki.in/ से खरीदे जा सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: