काठमांडू : नेपाल के राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल अस्पताल में भर्ती - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


रविवार, 12 अक्टूबर 2025

काठमांडू : नेपाल के राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल अस्पताल में भर्ती

nepal-president-podel
काठमांडू, नेपाल के राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल को शनिवार को अचानक स्वास्थ्य समस्याएं उभरने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया। अधिकारियों ने बताया कि उनकी हालत फिलहाल सामान्य है। राष्ट्रपति कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि स्वास्थ्य स्थिति बिगड़ने पर 80 वर्षीय पौडेल को काठमांडू के मनमोहन ‘कार्डियोथोरेसिक एंड वैस्कुलर ट्रांसप्लांट सेंटर’ (एमसीवीटीसी) में भर्ती कराया गया। अस्पताल के सूत्रों के मुताबिक, राष्ट्रपति ने अचानक तेज सिरदर्द और उल्टी की शिकायत की, जिसके बाद उन्हें तुरंत एमसीवीटीसी ले जाया गया। उन्होंने बताया कि चिकित्सक पौडेल की स्वास्थ्य स्थिति पर नजर रख रहे हैं और फिलहाल उनकी हालत सामान्य है। पौडेल को शनिवार सुबह ‘जेन जेड’ समूह के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा करनी थी, जिनमें से लगभग 20 बातचीत के लिए राष्ट्रपति कार्यालय पहुंच चुके थे। हालांकि, सूत्रों ने बताया कि पौडेल की तबीयत बिगड़ने के बाद यह बैठक सोमवार तक के लिए टाल दी गई। अप्रैल 2023 में सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद पौडेल को छाती संबंधी बीमारी के इलाज के लिए हवाई मार्ग से नयी दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ले जाया गया था। सूत्रों के अनुसार, बैठक में ‘जेन जेड’ समूह के प्रतिनिधियों के राष्ट्रपति को अपनी मांगें सौंपने की संभावना थी, जिनमें पिछले महीने हुए आंदोलन के दौरान ‘जेन जेड’ प्रदर्शनकारियों पर बल प्रयोग के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ त्वरित कानूनी कार्रवाई और प्रधानमंत्री सुशीला कार्की की अध्यक्षता वाले मंत्रिमंडल में ‘जेन जेड’ के कुछ प्रतिनिधियों को शामिल किया जाना शामिल है। नेपाल में भ्रष्टाचार और सोशल मीडिया साइट पर प्रतिबंध के फैसले के खिलाफ ‘जेन जेड’ समूह के बैनर तले हजारों युवाओं ने आठ-नौ सितंबर को काठमांडू में सरकार विरोधी प्रदर्शन किया था, जिसमें 76 लोग मारे गए थे। ‘जेन जेड’ या ‘जेनरेशन जेड’ से तात्पर्य उस जनसांख्यिकीय समूह से है, जिसके सदस्यों का जन्म 1997 से 2012 के बीच हुआ था।

कोई टिप्पणी नहीं: