मुंबई, बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने 'बिग बॉस 19' के प्रतियोगी गौरव खन्ना को 'सुपरस्टार' बताया और कहा कि वह टेलीविजन पर लोकप्रिय हैं तथा यहां तक कि उनकी मां सलमा खान भी उनके शो देखती हैं। रियलिटी शो में प्रतियोगी फरहाना भट्ट द्वारा गौरव की लोकप्रियता पर सवाल उठाए जाने के बाद सलमान ने ‘‘अनुपमा’’ के अभिनेता की प्रशंसा की। शो के एक एपिसोड में फरहाना ने कहा था, ‘‘आप कौन हैं? टीवी के सुपरस्टार? तान्या (मित्तल) और मैंने आपको कभी किसी शो में नहीं देखा है।’’ शनिवार को 'वीकेंड का वार' एपिसोड के दौरान सलमान ने गौरव का बचाव करते हुए कहा कि उन्होंने खुद उनके शो देखे हैं। सलमान ने कहा, ‘‘फरहाना, अगर तुमने गौरव के शो नहीं देखे हैं, तो तुम नादान हो। वह टेलीविजन पर बहुत लोकप्रिय हैं। मैंने उनके शो देखे हैं और मेरी मां ने भी देखे हैं। तुम किस दुनिया में रहती हो?’’ उन्होंने कहा, ‘‘और अगर वह कहते हैं कि वह सुपरस्टार हैं और आप इससे इनकार करती हैं, तो मैं आपको बता दूं कि वह सुपरस्टार हैं। उनके प्रशंसकों ने उन्हें सुपरस्टार बनाया है और उन्होंने खुद कभी ऐसा दावा नहीं किया है।’’ गौरव ने यामी गौतम के साथ "ये प्यार ना होगा कम" और हाल ही में हिट शो "अनुपमा" में अभिनय किया था। सलमान ने टेलीविजन अभिनेता के धैर्य और फरहाना की टिप्पणियों पर शालीनता से व्यवहार करने के लिए गौरव खन्ना की प्रशंसा की। सलमान ने कहा, ‘‘पिछले 20 साल से यह आदमी हर दिन, 18 घंटे, बिना थके काम कर रहा है और फिर भी उसने आपको सम्मानजनक तरीके से जवाब दिया, जबकि आपने उसे उकसाना बंद नहीं किया। उसने कभी आपसे व्यक्तिगत रूप से बात नहीं की। मैं भगवान की कसम खाता हूं, अगर मैं घर में होता, तब भी मैं इसे गौरव की तरह शालीनता से नहीं संभाल पाता। मैं किसी को भी अपने करियर या परिवार के बारे में इस तरह बात करने की इजाजत नहीं देता।’’
रविवार, 9 नवंबर 2025
मुंबई : सलमान खान ने ‘बिग बॉस 19’ के प्रतियोगी गौरव खन्ना को ‘सुपरस्टार’ बताया
Tags
# टीवी
# मनोरंजन
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मनोरंजन
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें