- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी ने वर्चुअल माध्यम से 'मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना' की 10 लाख लाभुक महिलाओं को 10 हजार रुपये प्रति लाभुक की दर से 1000 करोड़ रुपये की राशि का किया अंतरण।
- पटना में आयोजित कार्यक्रम का जीविका कार्यालय सभाकक्ष, मधुबनी में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में भी किया गया सीधा प्रसारण।

मधुबनी 28 नवंबर (रजनीश के झा)। मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने वर्चुअल माध्यम से 'मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना' की 10 लाख लाभुक महिलाओं को 10 हजार रुपये प्रति लाभुक की दर से 1000 करोड़ रुपये की राशि का अंतरण किया। पटना में आयोजित इस कार्यक्रम का जीविका कार्यालय सभाकक्ष , मधुबनी में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में सीधा प्रसारण भी किया गया,जिसमें जिले के वरीय अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं काफी संख्या में महिला लाभुकों ने भाग लिया। सभी ने माननीय मुख्यमंत्री जी के संबोधन को सुना। माननीय मुख्यमंत्री जी ने अपने संबोधन में कहा कि 'मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना' का शुभारंभ 26 सितम्बर 2025 को किया गया था और तब से 'मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना' के अंतर्गत राज्य की डेढ़ करोड़ महिला लाभुकों को डी०बी०टी० के माध्यम से (10 हजार प्रति महिला) राशि हस्तांतरित की जा चुकी है। जिसके बाद लगातार कई किश्तों में अब तक जिले के 6 लाख 80 हजार महिलाओं को इस योजना के तहत 10 हजार प्रति महिला राशि अंतरित की जा चुकी है। माननीय मुख्यमंत्री जी ने कहा कि 'मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना' का मुख्य लक्ष्य राज्य के सभी परिवारों की एक महिला को उनकी पसंद का रोजगार शुरू करने के लिए आर्थिक सहायता देना है। इसके तहत आर्थिक सहायता के रूप में 10000 रु० की प्रारंभिक राशि दी जा रही है। महिलाओं द्वारा रोजगार शुरू करने के बाद आकलन कर 2 लाख रु० तक की अतिरिक्त वित्तीय सहायता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि इस योजना के क्रियान्वयन से महिलाओं की स्थिति और ज्यादा मजबूत होगी, वे आत्म निर्भर बनेंगी। स्वावलंबन एवं आत्मनिर्भरता पर केंद्रित इस योजना के माध्यम से राज्य एवं देश के आर्थिक विकास को भी बल मिलेगा।
इस अवसर पर उपस्थित लाभार्थी मुन्नी देवी, रजिया खातून, सीता देवी, राधा देवी, फरजाना खातून, शोभा देवी आदि ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए लाभार्थी ने कहा कि जीविका ने हमें जीने का नया ढंग सिखाया है।पहले हम अपने पति और परिवार के भरोसे रहते थे, सब कुछ के लिए दूसरों की आस देखनी होती थी किन्तु माननीय मुख्यमंत्री जी ने हमे अपने बल पर जीना सिखाया है। अब मैं इस 10 हजार की राशि से खुद का एक रोजगार खोलूँगी जिससे अब मैं अपने परिवार का सहारा बन पाऊंगी। माननीय मुख्यमंत्री ने जिस प्रकार से हम सबको सहारा देकर ऊपर उठाया है और निरंतर और आगे बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं उसके लिए आज पूरे बिहार की महिलाएं उनके प्रति आभार व्यक्त करती है। आज लाइव कार्यक्रम के दौरान माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने रिमोट दबाकर राशि का अंतरण किया। जिसका सीधा प्रसारण मधुबनी जिले के जीविका कार्यालय सभाकक्ष में किया गया, जहाँ जिले के जनप्रतिनिधि, जिला स्तरीय अधिकारीगण तथा जीविका स्वयं सहायता समूह की जीविका दीदियां बड़ी संख्या में उपस्थित थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें