उन्होंने सभी अतिथियों, प्राध्यापकों एवं विद्यार्थियों का हार्दिक स्वागत करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलगुरु डॉ. मुकेश तिवारी, कुलसचिव डॉ. हेमंत शर्मा तथा परीक्षा नियंत्रक डॉ. संजय राठौर सहित विभिन्न संकायों के डीन, प्राचार्य एवं स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम में संविधान की प्रस्तावना का वाचन, संविधान की महत्ता पर संवाद, तथा विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत की गई सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक गतिविधियों ने सभी का ध्यान आकर्षित किया। उपस्थित सभी लोगों ने संविधान के आदर्शों—न्याय, स्वतंत्रता, समता एवं बंधुत्व—को जीवन में अपनाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया तथा समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।
सीहोर। श्री सत्य सांई यूनिवर्सिटी ऑ$फ टेक्नोलॉजी एंड मेडिकल साइंसेस, सीहोर के स्कूल ऑफ ला में संविधान दिवस बड़े ही उत्साह, गरिमा एवं राष्ट्रभावना के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय अतिथियों, प्राध्यापकों तथा छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल ऑफ ला की डीन डॉ. अमृता सोनी द्वारा की गई। अपने स्वागत उद्बोधन में उन्होंने भारतीय संविधान को राष्ट्र की आत्मा बताते हुए कहा मैं संविधान हूँ संविधान मुझमें जीता है और मैं संविधान में जीती हूँ मुझे गर्व है कि मैं भारतीय हूँ।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें