सीहोर : कन्या शिक्षा परिसर में संविधान दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 27 नवंबर 2025

सीहोर : कन्या शिक्षा परिसर में संविधान दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया

Constitution-oath-sehire
सीहोर। सूर्या फाउंडेशन द्वारा संचालित कन्या शिक्षा परिसर, सीहोर में संविधान दिवस गरिमामय ढंग से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ हुई। तत्पश्चात भारत के संविधान की पुस्तक पर अतिथियों द्वारा पुष्प अर्पित कर, सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय के उप प्रबंधक संदीप मौर्य उपस्थित रहे। प्राचार्य लोकेश बहादुर सिंह ने भारत के संविधान की विशेषताओं, नागरिकों के मूल अधिकारों एवं कर्तव्यों पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए छात्राओं को संविधान के महत्व से अवगत कराया। बालिकाओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुति के माध्यम से संविधान की समृद्धि, महत्ता और देश निर्माण में इसकी भूमिका को प्रभावी ढंग से प्रतिपादित किया। कार्यक्रम के अंत में सभी विद्यार्थियों द्वारा संविधान की शपथ ग्रहण की गई तथा राष्ट्र के प्रति अपनी निष्ठा एवं जिम्मेदारी निभाने का संकल्प लिया गया। सूर्या फाउंडेशन द्वारा संचालित कन्या शिक्षा परिसर में आयोजित यह आयोजन न केवल छात्राओं में संवैधानिक मूल्यों के प्रति जागरूकता बढ़ाता है, बल्कि उन्हें एक जिम्मेदार नागरिक बनने की प्रेरणा भी देता है।

कोई टिप्पणी नहीं: