मुंबई : ‘कंगुवा’ की अद्भुत दुनिया में कदम रखने के लिए हो जाइए तैयार - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 4 नवंबर 2025

मुंबई : ‘कंगुवा’ की अद्भुत दुनिया में कदम रखने के लिए हो जाइए तैयार

Film-anganwa
मुंबई, 4 नवंबर (रजनीश के झा) : तैयार हो जाइए एक ऐसी दुनिया में कदम रखने के लिए जो जितनी भव्य है, उतनी ही दिल दहला देने वाली! कंगुवा - पुनर्जन्म, बदले और जुनूनी जज़्बातों की वो दास्तान है, जहां कबीलों की टक्कर, योद्धाओं का जुनून और सदियों पुराने वादों का एक जोरदार मेल देखने को मिलेगा। समय के इस चक्र में देखिए सूर्या को एक ऐसे अवतार में जैसा आपने पहले कभी नहीं देखा और बॉबी देओल को एक खतरनाक, अप्रत्याशित विलेन के रूप में, जिसमें वे पूरी तरह बदले हुए अंदाज़ में नज़र आए! दमदार परफॉर्मेंस, हैरतअंगेज़ विजुअल्स और जबर्दस्त ट्रांसफॉर्मेशन से भरी ये फिल्म अनमोल सिनेमा पर धमाल मचाने आ रही है। तो तैयार हो जाइए इस बेमिसाल प्रीमियर के लिए, शनिवार, 08 नवंबर, शाम 7:30 बजे, सिर्फ अनमोल सिनेमा पर !


सुपरहिट फिल्मों ‘विश्वासम’ और ‘वेदालम’ के निर्देशक शिवा की यह मेगा फिल्म ‘कंगुवा’ आपको एक ऐसी अनोखी दनिया में ले जाती है, जहां हर डिटेल का अपना एक मकसद है। हर कबीले की संस्कृति, उनके रीति-रिवाज़, पहनावे से लेकर उनके हथियारों तक, सबकुछ इतनी खूबसूरती से गढ़ा गया है कि ये प्राचीन होते हुए भी पूरी तरह आपको अपनी दुनिया में खींच लेते हैं। दो जन्मों की कहानी कहता कंगुवा का हर सेट, हर दृश्य और हर मोड़ आपको एक जज़्बाती और जबर्दस्त अनुभव देता है। अपनी थिएटर रिलीज़ पर इस फिल्म ने दुनिया भर के दर्शकों को चौंका दिया था और बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की थी। और अब अनमोल सिनेमा के दर्शकों के दिलों पर अपना जादू चलाने आ रही है ‘कंगुवा’। जब एक निडर योद्धा करता है ऐसा वादा जिसे तोड़ा नहीं जा सकता, तब शुरू होती है एक गाथा जो जन्मों तक गूंजती है। दो टाइमलाइन्स को जोड़ती ये कहानी बताती है कैसे सदियों पुराने एक महान योद्धा और एक छोटे से बच्चे की कड़ी एक रहस्यमय मोड़ पर आकर आज के समय में फिर जुड़ती है। क्या जन्मों के पार जाकर किस्मत खुद को फिर से लिख सकती है?

कोई टिप्पणी नहीं: