- हिंदू कालेज में नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत पोस्टर प्रतियोगिता
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर अमन रावत,द्वितीय स्थान पर अभिषेक कुमार अंबेश तथा तृतीय स्थान पर सलोनी रहे। उप प्राचार्य प्रो रीना जैन ने विजेताओं को प्रमाण पत्र और नगद राशि प्रदान की। निर्णायक मंडल के अध्यक्ष के रूप में प्रो के के कौल ने सभी प्रतियोगियों की कला की प्रशंसा की। इससे पहले प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए प्राचार्य प्रो अंजू श्रीवास्तव ने कहा कि शिक्षा के परिसर ज्ञान की साधना और आराधना के लिए हैं। परिसरों में किसी मादक पदार्थ का कोई स्थान नहीं हो सकता। प्रो श्रीवास्तव ने युवाओं का आह्वान किया कि नशा मुक्त भारत अभियान को सफल बनाना प्रत्येक विद्यार्थी का कर्तव्य है और इसे पूरा करने के लिए वह उत्साह से आगे आए। राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में आयोजित प्रतियोगिता में कार्यक्रम अधिकारी डॉ पल्लव ने अभियान के अंतर्गत आगे की गतिविधियों की जानकारी दी और सभी प्रतियोगियों का स्वागत किया। प्रतियोगिता हिंदू कालेज के मुक्ताकाशी मंच पर आयोजित हुई जिसमें अनेक महाविद्यालयों के छात्र छात्राओं ने भागीदारी की। हिंदू कालेज विद्यार्थी संसद के प्रधानमंत्री समीर कुमार उपाध्याय ने संयोजन किया और राष्ट्रीय सेवा योजना के अध्यक्ष निशांत सिंह ने आभार प्रदर्शित किया।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें