दिल्ली : नशा जीवन का अभिशाप : प्रो रीना जैन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 13 नवंबर 2025

दिल्ली : नशा जीवन का अभिशाप : प्रो रीना जैन

  • हिंदू कालेज में नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत पोस्टर प्रतियोगिता

Hindu-college-delhi
नई दिल्ली (रजनीश के झा)। नशा जीवन को नष्ट कर देता है और इससे बड़ा अभिशाप कोई नहीं है। युवा वर्ग के लिए नशे से बड़ी बुराई और कुछ नहीं इसलिए आवश्यक है कि ऐसी बुराई से अपने को और अपने मित्रों को बचाए रखें। हिंदू कालेज में नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत आयोजित विश्वविद्यालय स्तरीय पोस्टर प्रतियोगिता के समापन सत्र में उप प्राचार्य प्रो रीना जैन ने कहा कि नशे से बचने के लिए विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम देश भर में चलाए जा रहे हैं जिनसे जुड़कर युवा स्वस्थ बने रह सकते हैं। प्रो जैन ने जागरूकता के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना जैसे संगठनों की भूमिका को भी महत्वपूर्ण बताया।


प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर अमन रावत,द्वितीय स्थान पर अभिषेक कुमार अंबेश तथा तृतीय स्थान पर सलोनी रहे। उप प्राचार्य प्रो रीना जैन ने विजेताओं को प्रमाण पत्र और नगद राशि प्रदान की। निर्णायक मंडल के अध्यक्ष के रूप में प्रो के के कौल ने सभी प्रतियोगियों की कला की प्रशंसा की। इससे पहले प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए प्राचार्य प्रो अंजू श्रीवास्तव ने कहा कि शिक्षा के परिसर ज्ञान की साधना और आराधना के लिए हैं। परिसरों में किसी मादक पदार्थ का कोई स्थान नहीं हो सकता। प्रो श्रीवास्तव ने युवाओं का आह्वान किया कि नशा मुक्त भारत अभियान को सफल बनाना प्रत्येक विद्यार्थी का कर्तव्य है और इसे पूरा करने के लिए वह उत्साह से आगे आए। राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में आयोजित प्रतियोगिता में कार्यक्रम अधिकारी डॉ पल्लव ने अभियान के अंतर्गत आगे की गतिविधियों की जानकारी दी और सभी प्रतियोगियों का स्वागत किया। प्रतियोगिता हिंदू कालेज के मुक्ताकाशी मंच पर आयोजित हुई जिसमें अनेक महाविद्यालयों के छात्र छात्राओं ने भागीदारी की। हिंदू कालेज विद्यार्थी संसद के प्रधानमंत्री समीर कुमार उपाध्याय ने संयोजन किया और राष्ट्रीय सेवा योजना के अध्यक्ष निशांत सिंह ने आभार प्रदर्शित किया।

कोई टिप्पणी नहीं: