- दोपहर तक बंद रहा पूरा शहर, पुलिस रही हर जगह तैनात
- बच्ची के साथ दुष्कर्म के आरोपी को फांसी देने की मांग, गौहरगंज रायसेन घटना को लेकर आक्रोश

सीहोर। शहर बुधवार को दोपहर तक पूरी तरह से बंद रहा। हालात ऐसे बने कि लोग चाय पानी नाश्ता को भी तरस गए। इधर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चप्पे चपे पर पुलिस बल भी तैनात रहा। हिंदू संगठनों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी शहर के बाजारों में सक्रियता के साथ घूमते हुए दिखाई दिए। शहर के सभी वर्ग के लोगों ने बंद को समर्थन दिया। सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान पूरी तरह से बंद रहे। सकल हिंदू समाज सीहोर गोहरगंज में बच्ची के साथ जिहादी मानसिकता के आरोपी सलमान के द्वारा की गई जघन्य दुष्कर्म घटना को लेकर आक्रोशित दिखाई दिया। सकल हिंदू समाज ने आरोपी के सीधे एनकाउंटर की मांग को लेकर बुधवार सुबह से दोपहर तक सीहोर बंद का आह्वान किया था । नन्ही बालिका के साथ जघन्य दुष्कर्म की घटना के विरोध में सकल हिंदू समाज ने कड़ा रोष व्यक्त किया और शहर के बड़ा बाजार में सभा कर आरोपी को सीधे मौत की सजा देने की मांग की गई। शहर के मुस्लिम समाज ने भी अपनी दुकान बंद रखी और बन में अपना सहयोग दिया। सराय बाजार, छावनी कस्बा सराय, मछली बाजार, भोपाली फाटक पुख्ता मस्जिद क्षेत्र, मंडी पूरी तरह से बंद रहे।
सभा के दौरान सकल हिंदू समाज के सभी वरिष्ठ जन्म और विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के पदाधिकारी कार्यकर्ता नागरिक मौजूद रहे। सभी व्यापारी भाइयों, सामाजिक संगठनों और नागरिकों ने पीड़ित बालिका को न्याय दिलाने की सामूहिक आवाज को मजबूत किया। शासन प्रशासन से देश में पनप रहे जिहादी मानसिकता के लोगों पर सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की गई। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के नैतिक शिक्षा मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ प्रमुख सुनील कुमार शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं और सकल हिंदू समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन एसडीएम तन्मय वर्मा को दिया। विरोध जुलूस में बड़ी संख्या में बालिकाएं भी शामिल रही। विरोध प्रदर्शन जुलूस पैदल मार्च और बंद में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के जगदीश कुशवाहा, राकेश विश्वकर्मा, परमवीर जाट, प्रभात मेवाडा सहित बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें