मधुबनी : जिलाधिकारी ने अपने क्षेत्र भ्रमण के क्रम में कई विकास योजनाओं का किया निरीक्षण। - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 26 नवंबर 2025

मधुबनी : जिलाधिकारी ने अपने क्षेत्र भ्रमण के क्रम में कई विकास योजनाओं का किया निरीक्षण।

Madhubani-dm-inspaction
मधुबनी, 25 नवंबर (रजनीश के झा)। जिलाधिकारी आनंद शर्मा ने अपने क्षेत्र भ्रमण के क्रम में आज दुलीपट्टी स्थित पैक्स का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पैक्स अध्यक्ष ने बताया कि खेतों से आने वाले धान में अभी अधिक नमी होने के कारण क्रय की गति अपेक्षाकृत कम है। वर्तमान में तीन किसानों से कुल 235 क्विंटल धान का क्रय किया गया है तथा इसका भुगतान संबंधित किसानों के खातों में कर दिया गया है। जिलाधिकारी ने पैक्स परिसर में उपलब्ध स्टॉक पंजी सहित सभी पंजियों की विस्तृत जांच की एवं कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिया कि बोरा को सुव्यवस्थित ढंग से रखा जाए, जिससे क्रय एवं भंडारण व्यवस्था बेहतर बनी रहे। उन्होंने यह भी कहा कि पैक्स की छोटी टीम सीमांत किसानों से संपर्क कर उनके धान का तुरंत क्रय सुनिश्चित करे, ताकि किसी किसान को किसी प्रकार की असुविधा न हो।


इसके साथ ही जिलाधिकारी ने दुलीपट्टी में एसएसबी 48 बटालियन कैंप के लिए अधिग्रहित की जाने वाली 75 एकड़ भूमि का भी स्थल निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए और भूमि अधिग्रहण कार्य को समय-bound तरीके से आगे बढ़ाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी आनंद शर्मा ने अपने सतत क्षेत्र भ्रमण कार्यक्रम के तहत वरीय अधिकारियों के साथ कलुआही प्रखंड सह अंचल कार्यालय के निर्माण हेतु उपयुक्त भूमि चिन्हित करने को लेकर भी स्थल निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अंचलाधिकारी को कार्यालय निर्माण हेतु भूमि चयन, भू-स्वामित्व सत्यापन, एवं आवश्यक प्रक्रियाओं को शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी द्वारा हरलाखी प्रखंड स्थित माता जानकी एवं प्रभु श्री राम के प्रथम मिलन स्थल पर स्वीकृत पर्यटकीय योजना को त्वरित से गति क्रियान्वित करने को लेकर संबंधित अधिकारियों को कई आश्यक दिशा निर्देश दिए। गौरतलब हो कि माननीय मुख्यमंत्री की प्रगति के क्रम में फुलहर को पर्यटकीय दृष्टिकोण से विकास की घोषणा की गई थी। बताते चले कि जिलाधिकारी आनंद शर्मा के नियमित क्षेत्र भ्रमण  से विकास योजनाओं की रफ्तार में उल्लेखनीय वृद्धि हो रही है। विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं का वास्तविक समय पर मूल्यांकन करने से कार्यों में पारदर्शिता और गति दोनों सुनिश्चित होती है। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उक्त अवसर पर डीडीसी सुमन प्रसाद साह,एडीएम मुकेश रंजन,जिला भूअर्जन पदाधिकारी विजय कुमार, डीसीओ सुदर्शन कुमार, ओएसडी नितेश कुमार पाठक आदि उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: