मधुबनी : जिला पदाधिकारी ने धान अधिप्राप्ति कार्य का समीक्षा कर दिए कई निर्देश। - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 24 नवंबर 2025

मधुबनी : जिला पदाधिकारी ने धान अधिप्राप्ति कार्य का समीक्षा कर दिए कई निर्देश।

Madhubani-dm-strict-on-pacs
मधुबनी (रजनीश के झा)। जिला पदाधिकारी आनंद शर्मा की अध्यक्षता में धान अधिप्राप्ति कार्य की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। समीक्षा के दौरान  यह पाया गया कि 143 पैक्स में से अभी तक  मात्र 56 पैक्स के ही क्रियाशील है,  जिलाधिकारी ने गहरी नाराजगी व्यक्त की एवं  प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी बेनीपट्टी,बिस्फी एवं राजनगर से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया । उन्होंने निर्देश दिया कि सभी शेष चिन्हित अक्रियाशील पैक्स को आगामी दो दिनों के अंदर हर हाल में क्रियाशील करे। उन्होंने स्पष्ट कहा कि किसानों के हित से जुड़ी किसी भी प्रक्रिया में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही किसानों को समय पर भुगतान सुनिश्चित करने का निर्देश भी दिया गया। समीक्षा के क्रम में यह पाया गया कि अभी तक जिले के 140 किसानों से कुल 961 एमटी धान का क्रय किया गया है। बैठक में जिले में निबंधित मिलों का सत्यापन एवं संबद्धता कार्य को अभिलंब पूरा करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए, ताकि अधिप्राप्ति प्रक्रिया चक्रानुसार अधिक पारदर्शी एवं सुचारू तरीके से संचालित हो सके।बताते चले कि साधारण धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2,369 रुपये निर्धारित किया गया है, जबकि अधिप्राप्ति अवधि 1 नवंबर 2025 से 28 फरवरी 2026 तक तय की गई है। धान बेचने के इच्छुक किसान कृषि विभाग के पोर्टल पर अपना पंजीकरण कर सकते हैं। जिलाधिकारी ने अधिप्राप्ति कार्य को और गति देने एवं किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या न होने देने का निर्देश सभी संबंधित अधिकारियों को दिया।

कोई टिप्पणी नहीं: