पटना : नीतीश फिर बनेंगे बिहार के मुख्यमंत्री, प्रशांत किशोर को एक भी सीट नहीं मिलेगी : राजनाथ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 8 नवंबर 2025

पटना : नीतीश फिर बनेंगे बिहार के मुख्यमंत्री, प्रशांत किशोर को एक भी सीट नहीं मिलेगी : राजनाथ

Nitish-wii-be-cm-rajnath
पटना (रजनीश के झा)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को विश्वास जताया कि बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) 160 से अधिक सीट जीतेगा और नीतीश कुमार स्वाभाविक रूप से मुख्यमंत्री बनेंगे क्योंकि राजग उनके नेतृत्व में चुनाव लड़ रहा है। भाजपा नेता ने इन खबरों को खारिज कर दिया कि चुनावी रणनीतिकार से राजनीतिक नेता बने प्रशांत किशोर का चुनाव परिणामों पर प्रभाव पड़ेगा और कहा कि ‘‘प्रशांत किशोर कारक इतना महत्वपूर्ण नहीं है कि उस पर विचार भी किया जाए’’ क्योंकि मतदाता अच्छी तरह से समझते हैं कि चुनाव कौन लड़ रहा है, वे जानते हैं कि जन सुराज पार्टी के प्रमुख एक भी सीट नहीं जीत पाएंगे। 


सिंह ने न्यूज18 नेटवर्क के प्रधान संपादक राहुल जोशी के साथ एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘हमारी जनसभाओं में मतदाताओं के उत्साह को देखते हुए, मैं कह सकता हूं कि हमारी सरकार निश्चित रूप से बनेगी और हम दो-तिहाई बहुमत भी हासिल कर सकते हैं।’’ उन्होंने दावा किया कि राजग बिहार में 160 से अधिक सीट जीतेगा। यह पूछे जाने पर कि अगले भाजपा अध्यक्ष का नाम कब घोषित किया जाएगा, सिंह ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि बिहार चुनाव के बाद नाम की घोषणा की जाएगी।’’ उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि भाजपा का वैचारिक मार्गदर्शक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पार्टी के राजनीतिक मामलों में हस्तक्षेप नहीं करता है। उन्होंने कहा, ‘‘यह सच है कि हम आरएसएस के स्वयंसेवक हैं और जीवन भर रहेंगे। लेकिन आरएसएस हमारे राजनीतिक मामलों में कभी दखल नहीं देता।’’ नीतीश कुमार के बारे में सिंह ने कहा, ‘‘देखिए, चुनाव उनके नेतृत्व में लड़ा जा रहा है। इसलिए यह स्वाभाविक है कि वह ही मुख्यमंत्री होंगे।’’ उन्होंने कहा कि महिलाओं को लगता है कि नीतीश कुमार के शासन में राजद के शासन के विपरीत, कानून-व्यवस्था कायम है। भाजपा तथा चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (रामविलास) से एक-एक उपमुख्यमंत्री होने की खबरों पर सिंह ने कहा कि भविष्य में जो कुछ भी होगा वह आम सहमति से तय किया जाएगा, जब सभी लोग एक साथ बैठेंगे और तय करेंगे कि क्या किया जाना है।

कोई टिप्पणी नहीं: