- शत प्रतिशत मतदान के समर्थन में की जाएगी सामूहिक चित्रकारी

मधुबनी (रजनीश के झा)। जिले के समस्त चित्रकारों द्वारा बिहार आम निर्वाचन 2025 के दौरान व्यापक मतदान के समर्थन में 6 नवम्बर को चित्रकारी बनाई जाएगी। इसकी विस्तृत जानकारी देते हुए जिला स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी परिमल कुमार ने बताया कि मधुबनी जिला अपनी चित्रकारी के लिए विश्वविख्यात है और जिले के चित्रकार भारत निर्वाचन आयोग के व्यापक और नैतिक मतदान का सच्चे दिल से समर्थन करते हैं। उन्होंने कहा कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह ज़िलाधिकारी आनंद शर्मा के दिशाबोध से जिले के सभी कलाकारों को एक स्थल पर एकत्रित होकर सामूहिक संदेश देने का मंच प्रदान किया जाना है। उक्त चित्रकारी प्रतियोगिता में 10-15, 15-20 तथा 20 से अधिक आयुवर्ग के प्रतिभागियों को उनके सेगमेंट में चित्रकारी करने का मौक़ा दिया जाएगा। दिन के 11 बजे से 3 बजे तक आयोजित होने वाले इस प्रतियोगिता के लिए नगर भवन, मधुबनी को स्थल के रूप में चयनित किया गया है। तीन अलग-आयुवर्ग में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा साथ ही सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। उन्होंने जिले के सभी आयुवर्ग के चित्रकारों का आह्वान करते हुए कहा कि उक्त कार्यक्रम में शामिल होकर जिले में होने वाले मतदान को अपना समर्थन व्यक्त करें। सभी प्रतिभागी अपने साथ चित्रकारी करने हेतु रंग और ब्रश साथ लाएंगे और उनको हैंडमेड पेपर आयोजन स्थल पर उपलब्ध कराया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें