कांस फ़िल्म फ़ेस्टिवल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर वाले नेकलेस पहनकर अंतरराष्ट्रीय सुर्खियाँ बटोरने के बाद, रूची गुज्जर ने एक बार फिर IFFI गोवा 2025 में अपने शानदार अंदाज़ से सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया। रेड कार्पेट पर उनकी एंट्री पूरी तरह सिनेमाई थी—जहाँ शान, आत्मविश्वास और स्टार पॉवर का बेहतरीन संगम देखने को मिला। रूची ने ऑफ-शोल्डर क्रिस्टल-एम्बेलिश्ड गाउन में कदम रखा, जो उनकी सिल्हूट को बखूबी उभार रहा था। गाउन की हल्की झिलमिलाहट और हेमलाइन पर लगा पंखों जैसा डिटेल हर कदम के साथ एक खूबसूरत मूवमेंट पैदा कर रहा था—मानो रेड कार्पेट खुद उनके साथ चल रहा हो। उनका लुक ग्लैमर और सादगी का संतुलित मेल था। बटरफ्लाई मोटिफ वाले स्टेटमेंट चोकर ने उनके पूरे लुक में एक काव्यात्मक खूबसूरती जोड़ दी, बिना उसे ओवरपावर किए। उनकी असली खूबसूरती उनकी प्वॉइज़ में नजर आई। कैमरों की ओर मुड़ना, पोश्चर एडजस्ट करना, भीड़ को विनम्रता से acknowledge करना—हर मूवमेंट में एक ऐसी सहजता थी, जो सिर्फ एक आत्मविश्वासी कलाकार में ही देखी जाती है। हर पोज़ सोच-समझकर दिया गया था, जो उनके गाउन की बारीक कारीगरी और उनकी अपनी परिष्कृत पर्सनैलिटी को और उभार रहा था। जैसे ही वह ठहरतीं, फोटोग्राफ़र एक परफेक्ट शॉट पाने के लिए जगह बनाने की कोशिश करते दिखे—और रूची हर बार एक मैगज़ीन कवर जैसी अभिव्यक्ति के साथ चमक उठीं। उनके मुलायम कर्ल्स में स्टाइल किए गए बाल, चेहरे को खूबसूरती से फ्रेम कर रहे थे। वहीं उनका ग्लोइंग मेकअप, खासकर आंखों का उभार, उनकी नैचुरल सुंदरता को और निखार रहा था। कुल मिलाकर उनका स्टाइल एक ऐसा संगम था जिसमें हॉलीवुड की एलिगेंस और भारतीय आकर्षण दोनों झलक रहे थे—जो अब रूची की पहचान भी बन चुका है। IFFI गोवा 2025 में रूची गुज्जर सिर्फ रेड कार्पेट पर चली नहीं—उन्होंने उसे अपना बना लिया। उनकी मौजूदगी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह फैशन और फिल्म दोनों दुनिया में अपनी जगह तेजी से और मजबूती से बना रही हैं। इस शाम वह सबसे अधिक चर्चा में रहने वाली हस्तियों में से एक थीं।
बुधवार, 26 नवंबर 2025
Home
मनोरंजन
सिनेमा
कांस में मोदी नेकलेस से लेकर गोवा में शानदार गाउन तक—रूची गुज्जर ने IFFI 2025 में मचाया धमाल
कांस में मोदी नेकलेस से लेकर गोवा में शानदार गाउन तक—रूची गुज्जर ने IFFI 2025 में मचाया धमाल
Tags
# मनोरंजन
# सिनेमा
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
सिनेमा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें