- बीएलडब्ल्यू में करेंगे बैठक, भव्य स्वागत की तैयारी में जुटा भाजपा संगठन, शहर में बढ़ी हलचल
प्रधानमंत्री का संभावित कार्यक्रम शेड्यूल
दिनांक समय कार्यक्रम विवरण
7 नवम्बर (गुरुवार) सायं 6ः00 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पर आगमन, स्वागत समारोह
सायं 6ः45 बजे सड़क मार्ग से बीएलडब्ल्यू गेस्ट हाउस आगमन
रात्रि 8ः00 बजे वरिष्ठ भाजपा जनों व प्रमुख नागरिकों के साथ बैठक
8 नवम्बर (शुक्रवार) प्रातः 9ः30 बजे बनारस स्टेशन (मंडुवाडीह) से खजुराहो वंदे भारत ट्रेन का शुभारंभ
पूर्वाह्न 11ः00 बजे बिहार के लिए प्रस्थान एवं सभा संबोधन
काशी में मोदी स्वागत को लेकर उमंग का माहौल
प्रधानमंत्री मोदी के आगमन को लेकर काशी में राजनीतिक और सांस्कृतिक दोनों हलचल तेज हो गई है। बीएलडब्ल्यू, कैंट और गंगा घाटों पर साफ-सफाई, सजावट और सुरक्षा इंतजामों का जायजा प्रशासन ने लेना शुरू कर दिया है। रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट और मार्गों पर फूलों की सजावट और लाइटिंग का कार्य तेजी से चल रहा है। भाजपा कार्यकर्ता वाराणसी को “मोदीमय काशी” बनाने में जुटे हैं, हर नुक्कड़ पर पोस्टर, स्वागत बैनर और नारों से पूरा शहर उत्सव के रंग में रंगने लगा है।
मोदी के पिछले दौरों में काशी को मिले विकास के उपहार
प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र बनने के बाद से काशी का चेहरा बदल गया है। काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर, गंगा घाटों का सौंदर्यीकरण, स्मार्ट सिटी परियोजनाएं, रिंग रोड व रोपवे प्रोजेक्ट, सिगरा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, और बीएलडब्ल्यू में मेक इन इंडिया मिशन जैसी योजनाओं ने बनारस को देश के सबसे तेज़ी से विकसित शहरों की श्रेणी में ला दिया है। पिछली यात्राओं में प्रधानमंत्री ने गंगा विलास क्रूज़, कोशी नहर परियोजना, और वाराणसी कैंट स्टेशन के पुनर्विकास जैसे अनेक उपहार काशी को दिए हैं। अब 8 नवम्बर को शुरू होने वाली खजुराहो वंदे भारत ट्रेन उस श्रृंखला की एक और कड़ी होगी, जो काशी को ‘परंपरा और प्रगति’ दोनों का संगम बनाती जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें