मुंबई : ‘परफेक्ट फैमिली’ वेब सीरिज के जरिये बतौर निर्माता करियर की शुरुआत करेंगे पंकज त्रिपाठी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 19 नवंबर 2025

मुंबई : ‘परफेक्ट फैमिली’ वेब सीरिज के जरिये बतौर निर्माता करियर की शुरुआत करेंगे पंकज त्रिपाठी

pankaj-tripathi-web-series
मुंबई (रजनीश के झा)। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता पंकज त्रिपाठी आठ कड़ी वाली ‘परफेक्ट फैमिली’ के साथ बतौर निर्माता अपने करियर की शुरुआत करेंगे। यह वेब सीरीज यूट्यूब पर रिलीज होगी, जिसके लिए दर्शकों को निर्धारित राशि का भुगतान करना होगा। एक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, जेएआर पिक्चर्स के अजय राय एवं मोहित छाबड़ा द्वारा निर्मित और पलक भांबरी द्वारा तैयार किया गया यह शो 27 नवंबर को जेएआर सीरीज के यूट्यूब चैनल पर प्रसारित किया जाएगा। निर्माताओं के अनुसार, ‘परफेक्ट फैमिली’ के पहले दो एपिसोड मुफ्त होंगे जबकि दर्शक 59 रुपये का एकमुश्त भुगतान कर बाकी के एपिसोड देख सकते हैं। सचिन पाठक द्वारा निर्देशित इस सीरीज में गुलशन देवैया, नेहा धूपिया, मनोज पाहवा, सीमा पाहवा, गिरिजा ओक और अन्य कलाकार महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। इस सीरीज की कहानी एक सामान्य परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपनी छोटी बेटी के साथ हुई एक घटना के बाद थेरेपी लेने के लिए मजबूर होता है। यह सीरीज हास्य के माध्यम से भारत में थेरेपी से जुड़ी धारणाओं को लोगों के सामने लाती है। त्रिपाठी ने कहा कि पारंपरिक रिलीज प्रारूपों को चुनौती देने वाली सीरीज के साथ पहली बार निर्माता बनना ‘‘तरोताजा करने वाला और जरूरी’’ लगा। उन्होंने कहा, “परफेक्ट फैमिली’ मेरे दिल के बेहद करीब है, न सिर्फ अपनी कहानी के लिए बल्कि हमारे द्वारा चुने गए प्रसारण के विकल्प के लिए भी। यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म अन्य की तरह मजबूत प्लेटफॉर्म बन गया है।”

कोई टिप्पणी नहीं: