- भक्ति का अर्थ है ईश्वर के प्रति पूर्ण समर्पण और प्रेम : संत गोविन्द जाने
मनुष्य अनेक प्रकार की भौतिक और मानसिक समस्याओं से घिरा कलियुग, जिसे युगों का अंतिम और सबसे कठिन युग माना जाता है। शास्त्रों के अनुसार इस युग में धर्म, सत्य और नैतिकता का क्षरण होते हुए, हमें नजर आएग। इस युग में मनुष्य अनेक प्रकार की भौतिक और मानसिक समस्याओं से घिरा रहेगा। ऐसे कठिन समय में, आध्यात्मिक प्रगति और शांति प्राप्त करने के लिए विभिन्न साधनाएं हमें हमारे शास्त्रों में बताई गई हैं भक्त रैदास साधु-संतों की बड़ी सेवा करते थे। एक बार भगवान साधु का भेष धारण कर उनके उनके पास आया। रैदास ने उसे भोजन कराया और अपने बनाए हुए जूते उसे पहनाए। साधु बोला, रैदासजी, मेरे पास एक अनमोल वस्तु है। आप साधु-संतों की सेवा करते हैं, इस कारण मैं उसे आपको दूंगा। इसे पारस कहते हैं और लोहे के स्पर्श मात्र से वह सोना हो जाता है। यह देख रैदासजी को दुख हुआ कि अब वे जूते कैसे सी सकेंगे। तब साधु ने कहा, अब आपको जूते सीने की आवश्यकता नहीं। इसी से सैकड़ों रांपियां आ सकती हैं। इस पर रैदासजी बोले, मगर यदि मैं सोना बनाता रहूं तो मेरे सोने की रखवाली कौन करेगा तब तो मुझे भगवान के भजन के बदले सोने की ही चिंता लगी रहेगी किंतु साधु ने नहीं माना और पारस पत्थर को छप्पर में रखकर चला गया। एक वर्ष बाद वह साधु फिर रैदास के पास आया और उसे यह देख आश्चर्य हुआ कि रैदास की हालत वैसी ही है। उसने जब पारस पत्थर के बारे में पूछा, तो वे बोले, मुझे नहीं मालूम। आपने जहां रखा होगा, वहीं होगा। और वह साधु यह देखकर दंग रह गया कि पारस पत्थर छप्पर में उसी स्थान पर रखा हुआ है। तब वह बोला, आप सचमुच धन्य हैं। आप चाहते तो इस पत्थर से मंदिर बनवा सकते थे, निर्धनों को दान कर सकते थे। इस पर रैदास ने उत्तर दिया, महाराज अभी तो मैं छिपे-छिपे चुपचाप भगवान का भजन कर लेता हूं। अगर मंदिर बनाता या दान करता, तब तो प्रसिद्धि मिलती और लोग मुझे बहुत तंग करते। मैं तो इस झगड़े में बिल्कुल नहीं पड़ना चाहता और यह कहकर वह जूते सिलने का काम करते हुए राम नाम लेने में व्यस्त हो गए। संत वो होता है जिसको सिर्फ नाम जप की लग्र रहती है। कर्म के साथ धर्म से लगे रहने से मनुष्य जीवन सफल हो जाता है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें