- बिहार में चुनाव हो गया.महागठबंधन की करारी हार हो गई.फिर से एनडीए सरकार सत्ता में आ गयी है.अब बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के द्वारा प्रवक्ताओं और पैनलिस्ट को जगाने के लिए प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम की अध्यक्षता में प्रवक्ताओं और पैनलिस्ट की अहम बैठक. की गई.इस महत्वपूर्ण बैठक में प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश राम ने प्रदेश प्रवक्ताओं और पैनलिस्ट को आवश्यक सुझाव दिया....
राजेश राम ने कहा कि बिहार की आम जनता आज भी कांग्रेस की ओर आशा भरी निगाहों से देख रही है.उन्होंने आरोप लगाया कि सत्ता पक्ष ने वोटों की चोरी और झूठे वादों के सहारे सत्ता हासिल की है और अब रोज़ जनता की उम्मीदों को कुचलने का काम कर रहा है. ऐसे में कांग्रेस प्रवक्ताओं का कर्तव्य है कि वे जनता की आशाओं और आकांक्षाओं को मजबूती से आवाज़ दें तथा जनहित के मुद्दों पर जिम्मेदारी के साथ खड़े होकर लोकतंत्र को मजबूत करें.उन्होंने इस बात पर विशेष जोर दिया कि मीडिया में पार्टी के पक्ष को सकारात्मक, तथ्यपरक और नेतृत्व की योजनाओं के अनुरूप रखा जाए। इसके अलावा, आज सभी फ्रंटल संगठनों, मोर्चों और मंचों की भी बैठक सम्पन्न हुई. इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष ने सभी फ्रंटल अध्यक्षों को संगठन की मजबूती और जमीनी स्तर पर सक्रियता बढ़ाने के लिए आवश्यक निर्देश दिए. बैठक में प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़, सोशल मीडिया चेयरमैन सौरभ सिन्हा, प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक प्रतिमा दास, अमित कुमार टुन्ना, डॉ. स्नेहाशीष वर्धन पाण्डेय, शिशिर कौंडिल्य, असित नाथ तिवारी, रूपम यादव, पंकज यादव, संजीव कर्मवीर, डॉ. हसनैन कैसर सहित अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे.

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें