सीहोर/प्रयागराज। वर्तमान में सामूहिक विवाह समारोह की महत्ता अधिक बढ़ रही है। धन, समय की बचत तो होती है साथ समरूपता की भावना भी जागृत होती है। उक्त कथन राष्ट्रीय कलचुरी एकता महासंघ राष्ट्रीय संयोजक डा अर्चना जायसवाल ने प्रयागराज में सामूहिक विवाह समारोह में वर-वधू को आर्शीवाद देते हुए नव दंपत्ति के सुखद और उज्ज्वल भविष्य की कामना की। जानकारी मप्र युवा अध्यक्ष सुशील शिवहरे ने बताया कि सामूहिक विवाह समारोह जिसके आयोजक अधिवक्ता टीएन जायसवाल द्वारा आयोजित हुआ जिसमें 9 जोड़ों ने सात जन्मों तक साथ निभाने की कसम खायी। जायसवाल समाज धर्मशाला कटघर में आयोजित इस समारोह में अनेक प्रदेशों से समाजजनों ने नव दंपत्ति को आर्शीवाद दिया। दोपहर को नगर के विभिन्न मार्गों से भव्य बारात स्थानीय केपी कालेज से प्रारंभ हुई जिसका जगह जगह भव्य एवं ऐतिहासिक स्वागत सत्कार किया गया। बारातियों जिसमें डा. अर्चना जायसवाल, शिवचरण हांडा, राकेश राय सीहोर, कलचुरी वार्ता प्रधान संपादक राजेश राय उज्जैन, सुशील शिवहरे, जुगल किशोर राय, ह्रदेश राय, गिरिजा शंकर राय, विश्वनाथ कलवार, मधुबाला कलवार, धनेंद्र धुवारे, ब्रजेश कुमार जायसवाल, धर्मेन्द्र जायसवाल, पंकज जायसवाल सहित अनेक समाजजन, स्थानीय स्वजातीय बंधुओं ने जमकर बैण्ड बाजा और डीजे की मधुर ध्वनि पर जमकर डांस किया। जायसवाल समाज धर्मशाला कटघर पर सभी बारातियों का मुख्य द्वार पर स्वागत सत्कार कर सभी बारातियों को सुस्वादिष्ट भोजन करवाया गया जिसकी प्रशंसा सभी ने की। मंच से सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें राष्ट्रीय कलचुरी एकता महासंघ राष्ट्रीय संयोजक डा अर्चना जायसवाल को समाज सेवा में कार्य करने के लिए कलचुरी समाज अनमोल रत्न से सम्मानित किया गया वहीं मप्र अध्यक्ष राकेश राय सीहोर, कलचुरी वार्ता समाचार पत्र प्र. संपादक राजेश राय उज्जैन, मप्र युवाध्यक्ष सुशील शिवहरे, प्रदेश महासचिव जुगल किशोर राय को समाजसेवा में कार्य करने के लिए शाल श्रीफल, स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। भव्य और ऐतिहासिक आयोजन के सफल आयोजन के लिए मुख्य अतिथि, समस्त अतिथिगणों द्वारा आयोजक अधिवक्ता टीएन जायसवाल का भव्य स्वागत सत्कार किया गया। संचालन युवा कवि सुजित जायसवाल ने किया और आभार वरिष्ठ कवि वृंदावन राय ने माना।
गुरुवार, 4 दिसंबर 2025
सीहोर : सामूहिक विवाह से समरूपता की भावना जागृत होती है : डा.अर्चना जायसवाल
Tags
# मध्य प्रदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मध्य प्रदेश
Labels:
मध्य प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें