समस्तीपुर : किसानों ने जुलूस निकालकर कृषि एवं प्रखंड कार्यालय पर किया धरना-प्रदर्शन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 17 दिसंबर 2025

समस्तीपुर : किसानों ने जुलूस निकालकर कृषि एवं प्रखंड कार्यालय पर किया धरना-प्रदर्शन

  • 5 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने 15 सूत्री मांगपत्र कृषि पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी को सौंपा
  • ताजपुर को मशाला उत्पादक प्रखंड घोषित कर किसानों को मशालें की बीज-खाद-कृषि यंत्र नि:शुल्क मिले- : ललन दास

Cpi-ml-protest-samastipur
ताजपुर/समस्तीपुर, 17 दिसंबर (रजनीश के झा)। अखिल भारतीय किसान महासभा के बैनर तले किसानों ने जुलूस निकालकर कृषि एवं प्रखंड कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया। बुधवार को बड़ी संख्या में अखिल भारतीय किसान महासभा से जुड़े किसानों ने अपने-अपने हाथों में झंडे, बैनर एवं मांगों से संबंधित नारे लिखे तख्तियां लेकर राजधानी चौक से जुलूस निकाला। जुलूस नारे लगाकर मुख्य मार्ग से गुजरते हुए प्रखंड परिसर में प्रवेश कर कृषि कार्यालय पर पहुंचकर जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान किसान बहुत देर तक नारेबाजी करते रहे। कृषि पदाधिकारी युगल प्रसाद मेहता के बुलावे पर 15 सूत्री मांगपत्र सौंपकर अविलंब कारवाई करते हुए कृत कारवाई से अवगत कराने की मांग की।


जुलूस पुनः नारे लगाते हुए प्रखंड कार्यालय के समक्ष जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान किसान बहुत देर तक मांगों से संबंधित नारेबाजी करते रहे। पुनः 15 सूत्री स्मार-पत्र के माध्यम से किसान प्रतिनिधिमंडल ने मोथा तुफान में बर्बाद हुए फसलों का मुआवजा देने, धान पर 1000 रूपए बोनस देकर धान खरीद करने, खाद की कालाबाजारी पर रोक लगाने, नकली खाद-बीज-कीटनाशक बिक्री पर रोक लगाने, सिंचाई संसाधनों का जीर्णोद्धार करने, कृषि भूमि का अधिग्रहण पर रोक लगाने, कृषि फीडर की व्यवस्था कर खेत तक बिजली पहुंचाने, केसीसी लोन माफ करने, सब्जी विक्रेताओं के लिए वेंडिंग जोन बनाने, केसीसी लोन माफ करने, बाजार क्षेत्र की सड़कों की मापी कराकर निष्पक्ष रूप से कच्चा एवं पक्का अतिक्रमण हटाने, पशुपालकों के दूध की कीमत बढ़ाने, ताजपुर को मशाला उत्पादक प्रखंड घोषित कर मशालें की बीज-खाद-कृषि यंत्र नि: शुल्क देने, मोतीपुर सब्जी मंडी के आसपास हरी सब्जियां रखने वाले कोल्ड स्टोरेज बनाने आदि मांगों से संबंधित मांगपत्र बीडीओ रवि भूषण को सौंपकर तत्काल कारवाई करने एवं कृत कारवाई से अवगत कराने अन्यथा आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी। प्रतिनिधिमंडल में किसान नेता संजीव राय, ललन दास, मो० एजाज, पैक्स अध्यक्ष आसिफ होदा, भाकपा माले के प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह आदि मौजूद थे। कार्यक्रम में राजदेव प्रसाद सिंह, शंकर महतो, मो० शकील, मनोज साह, मो० रहमान, चांद बाबू, अनील सिंह, महावीर प्रसाद सिंह, दिनेश प्रसाद सिंह, मकसुदन सिंह, मुंशीलाल राय, आइसा जिला सचिव सुनील कुमार समेत बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं: