समस्तीपुर : भाकपा माले ने काॅ० विनोद मिश्रा की 27वीं बरसीं को संकल्प दिवस के रूप में मनाया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 18 दिसंबर 2025

समस्तीपुर : भाकपा माले ने काॅ० विनोद मिश्रा की 27वीं बरसीं को संकल्प दिवस के रूप में मनाया

Cpi-ml-samastipur
ताजपुर/समस्तीपुर, 18 दिसंबर (रजनीश के झा)। भाकपा माले के दिवंगत महासचिव काॅ० विनोद मिश्रा को दो मिनट का मौन श्रद्धांजलि देने के  पश्चात उनकी तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर गुरुवार को जनता मैदान में भाकपा माले ने महासचिव के 27वीं बरसीं को संकल्प दिवस के रूप में मनाया। इस दौरान केंद्रीय कमिटी द्वारा जारी आह्वान का सामूहिक पाठ किया गया। मौके पर जन अधिकार की रक्षा, भाजपा की फासीवादी सरकार और दमन का मुकाबला करने के लिए गरीबों, श्रमिकों, कामगारों को जागृत व संगठित करने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम में आसिफ होदा, ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह, राजदेव प्रसाद सिंह, संजीव राय, मो० एजाज, मो० परवेज, अरशद कमाल बबलू, बिरजू कुमार, मो० इस्लाम आदि उपस्थित थे। मौके पर प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने सदस्यता भर्ती, नवीकरण अभियान का शुरुआत करते हुए कहा कि काॅ० वीएम के बताये रास्ते पर चलकर ताजपुर प्रखंड में भाकपा माले संघर्ष की सबसे बड़ी पार्टी है। भाकपा माले जनाधिकार, संविधान एवं लोकतंत्र की रक्षा, नफरत की राजनीति की खात्मे, विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं में व्याप्त भ्रष्टाचार पर रोक लगाने, अधिकारियों एवं भूमाफियाओं की मनमानी, पीड़ित को न्याय दिलाने समेत जन सारोकार से जुड़े मुद्दे एवं समस्याओं को लेकर अनवरत संघर्षरत रही है। इसे और मजबूत करने की जरूरत है और यह तभी संभव है जब भाकपा माले का विस्तार छात्र, नौजवान, महिला, किसान, मजदूर, व्यवसाई के बीच हो सकेगा। इन तबकों को माले से जोड़ने की विशेष कार्यनीति बनाकर उस पर अमल करने का आह्वान किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: