ताजपुर/समस्तीपुर, 18 दिसंबर (रजनीश के झा)। भाकपा माले के दिवंगत महासचिव काॅ० विनोद मिश्रा को दो मिनट का मौन श्रद्धांजलि देने के पश्चात उनकी तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर गुरुवार को जनता मैदान में भाकपा माले ने महासचिव के 27वीं बरसीं को संकल्प दिवस के रूप में मनाया। इस दौरान केंद्रीय कमिटी द्वारा जारी आह्वान का सामूहिक पाठ किया गया। मौके पर जन अधिकार की रक्षा, भाजपा की फासीवादी सरकार और दमन का मुकाबला करने के लिए गरीबों, श्रमिकों, कामगारों को जागृत व संगठित करने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम में आसिफ होदा, ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह, राजदेव प्रसाद सिंह, संजीव राय, मो० एजाज, मो० परवेज, अरशद कमाल बबलू, बिरजू कुमार, मो० इस्लाम आदि उपस्थित थे। मौके पर प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने सदस्यता भर्ती, नवीकरण अभियान का शुरुआत करते हुए कहा कि काॅ० वीएम के बताये रास्ते पर चलकर ताजपुर प्रखंड में भाकपा माले संघर्ष की सबसे बड़ी पार्टी है। भाकपा माले जनाधिकार, संविधान एवं लोकतंत्र की रक्षा, नफरत की राजनीति की खात्मे, विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं में व्याप्त भ्रष्टाचार पर रोक लगाने, अधिकारियों एवं भूमाफियाओं की मनमानी, पीड़ित को न्याय दिलाने समेत जन सारोकार से जुड़े मुद्दे एवं समस्याओं को लेकर अनवरत संघर्षरत रही है। इसे और मजबूत करने की जरूरत है और यह तभी संभव है जब भाकपा माले का विस्तार छात्र, नौजवान, महिला, किसान, मजदूर, व्यवसाई के बीच हो सकेगा। इन तबकों को माले से जोड़ने की विशेष कार्यनीति बनाकर उस पर अमल करने का आह्वान किया गया।
गुरुवार, 18 दिसंबर 2025
Home
बिहार
समस्तीपुर : भाकपा माले ने काॅ० विनोद मिश्रा की 27वीं बरसीं को संकल्प दिवस के रूप में मनाया
समस्तीपुर : भाकपा माले ने काॅ० विनोद मिश्रा की 27वीं बरसीं को संकल्प दिवस के रूप में मनाया
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें