जलेश्वर की ओर से रमेश ने घातक गेंदबाज़ी करते हुए 4 ओवर में 21 रन देकर 4 विकेट झटके, जबकि धवन और विनोद ने 2-2 विकेट लेकर मधुबनी की कमर तोड़ दी। नितेश को 1 सफलता मिली। 104 रनों के छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए जलेश्वर ने बेहद संयमित बल्लेबाज़ी की और 13.2 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। सुनील ने 34 रन बनाकर टीम को मज़बूत शुरुआत दी, वहीं अभिषेक नवाद (29) और राजकुमार नवाद (21) ने उपयोगी पारियां खेलकर जीत को आसान बना दिया। मधुबनी की ओर से विकाश आनंद ने 3 विकेट लेकर संघर्ष दिखाया, जबकि कैफिल को 1 विकेट मिला। शानदार गेंदबाज़ी के लिए रमेश (जलेश्वर) को मैन ऑफ द मैच चुना गया । मैच के समापन पर पुरस्कार वितरण RNJ इंटर कॉलेज के प्राचार्य मनोज चंद्र झा, हेड लिपिक भोगेंद्र प्रसाद, मधवापुर भाजपा मंडल अध्यक्ष नरेंद्र ठाकुर, युवा नेता बादल गुप्ता सहित अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा किया गया। एमपीएल के छठे मुकाबले में शुक्रवार को वैशाली बनाम जनकपुर (नेपाल) के बीच खेला जाएगा ।
मधुबनी/मधवापुर (रजनीश के झा)। मधवापुर प्रीमियर लीग (MPL) सीजन-9, 2025-26 के पांचवें मुकाबले में जलेश्वर महोत्तरी (नेपाल) ने दमदार ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए मधुबनी को 6 विकेट से पराजित कर टूर्नामेंट में अपनी मजबूत दावेदारी पेश की। आरएनजे कॉलेज मैदान, रामपुर (मधवापुर) में खेले गए इस मुकाबले में टॉस जीतकर मधुबनी ने पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया, लेकिन जलेश्वर के गेंदबाज़ों के आगे उनकी एक न चली। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए मधुबनी की पूरी टीम 18.3 ओवर में मात्र 103 रन पर सिमट गई। शुभम मिश्रा ने 30 रन और शेखर ने 25 रनों की संघर्षपूर्ण पारी खेली। इसके अलावा अंकित (11) और विजय (10) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें