मुंबई : 2026 में सफलता की नई कहानी लिखने को तैयार कशिका कपूर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 31 दिसंबर 2025

मुंबई : 2026 में सफलता की नई कहानी लिखने को तैयार कशिका कपूर

Kashika-kapoor
मुंबई (अनिल बेदाग) : नया साल कई लोगों के लिए सिर्फ तारीख बदलने का नाम होता है, लेकिन अभिनेत्री कशिका कपूर के लिए 2026 एक नई मानसिकता और गहराई से भरे सफर की शुरुआत है। सशक्त स्क्रीन प्रेज़ेंस और निरंतर बढ़ते करियर के साथ कशिका इस वर्ष को उद्देश्य, आत्म-विकास और कृतज्ञता के भाव के साथ अपना रही हैं। कशिका के नए साल के संकल्पों की बुनियाद है निरंतरता—चाहे वह व्यक्तिगत जीवन हो या पेशेवर यात्रा। वह एक अनुशासित जीवनशैली को प्राथमिकता दे रही हैं, जिसमें फिटनेस, संतुलित आहार और भावनात्मक स्वास्थ्य अहम भूमिका निभाते हैं। उनका मानना है कि आंतरिक संतुलन ही बाहरी सफलता की असली कुंजी है। कशिका कहती हैं, “हर दिन ईमानदारी और फोकस के साथ खुद को बेहतर बनाना ही मेरा लक्ष्य है।” काम के मोर्चे पर, कशिका 2026 में ऐसे किरदारों की तलाश में हैं जो उन्हें रूढ़ियों से बाहर निकलने का अवसर दें और उनकी बहुमुखी प्रतिभा को नए आयाम दें। वह अपने कंफर्ट ज़ोन से बाहर जाकर सीखने और निखरने के लिए तैयार हैं। काम से इतर, रिश्तों को संवारना, परिवार के साथ समय बिताना और छोटी खुशियों के लिए आभार जताना भी उनके संकल्पों का हिस्सा है। आशा, आत्मविश्वास और स्पष्ट दृष्टि के साथ कशिका कपूर 2026 में संतुलन और सफलता की नई कहानी लिखने को तैयार हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: