लक्ष्य का पीछा करने उतरी SSB जयनगर की टीम ने 19.5 ओवर में 6 विकेट खोकर 159 रन बनाते हुए मुकाबला अपने नाम कर लिया। टीम की जीत में हर्षित की अहम भूमिका रही, जिन्होंने 51 रनों की शानदार पारी खेली। अशफाक ने 39 रन, गुलशन नवाद ने 17 रन और प्रफुल्ल ने 15 रन बनाकर टीम को जीत तक पहुंचाया। जनकपुर (नेपाल) की ओर से गेंदबाजी में अखिल ठाकुर ने 2 विकेट लिए, जबकि रंजीत, इमरान और मयंक यादव को 1-1 विकेट मिला। बेहतरीन प्रदर्शन के लिए हर्षित (SSB जयनगर) को मैन ऑफ द मैच चुना गया ,जिन्हें खेल समापन के उपरांत आरएसएस के जिला बौद्धिक प्रचारक विजय एलेंटी, अन्य स्वयंसेवक एवं MPL आयोजन समिति के सदस्यों के द्वारा मैन ऑफ द मैच के खिताब से सम्मानित किया गया । इस मुकाबले में विजेता टीम SSB जयनगर की कप्तानी प्रफुल्ल प्रभाकर ने की, जबकि जनकपुर (नेपाल) की टीम की कमान अखिल ठाकुर के हाथों में रही। मैच में अंपायर की भूमिका अमित कुमार मिश्रा और बी. जमा (मोतिहारी) ने निभाई। कमेंट्री प्रभु मिश्रा एवं रजनीश के. झा ने की, जबकि स्कोरिंग की जिम्मेदारी प्रद्युम्न और नरेश पासवान ने संभाली। अब सुपर सिक्स का पहला मुकाबला 2 जनवरी 2026 (शुक्रवार) को लखनऊ बनाम SSB जयनगर के बीच खेला जाएगा।
मधवापुर/मधुबनी (रजनीश के झा)। आरएनजे कॉलेज मैदान, रामपुर, मधवापुर में खेले जा रहे MPL सीजन 9 के सुपर-12 चरण के छठे एवं अंतिम रोमांचक मुकाबले में SSB जयनगर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए JPF जनकपुर (नेपाल) को 4 विकेट से पराजित कर सुपर सिक्स में प्रवेश कर लिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जनकपुर (नेपाल) की टीम 19.2 ओवर में 153 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। टीम की ओर से विशाल सुसलिंग ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 3 चौके और 7 छक्कों की मदद से 67 रन बनाए। उनके अलावा सायमंन ने 39 रन तथा इमरान शेख ने 14 रन का योगदान दिया। SSB जयनगर की ओर से गेंदबाजी में अमन ने 3 विकेट झटके, जबकि प्रमोद यादव, अजय नायक और आदित्य को 2-2 विकेट मिले। प्रफुल्ल ने 1 विकेट हासिल किया।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें