गीत-संगीत, खेल-कूद और चित्रकला प्रतियोगिताओं में छाई दिव्यांग प्रतिभाएँ
कार्यक्रम के दौरान दिव्यांग छात्र-छात्राओं ने गीत-संगीत प्रतियोगिता में मनमोहक प्रस्तुति दी। छोटे-छोटे बच्चों द्वारा प्रस्तुत मधुर भजनों और गीतों ने पूरे सभागार को भावविभोर कर दिया। संगीत प्रतियोगिता में बालक वर्ग में बासोपट्टी का राघव कुमार प्रथम, राजनगर का मो. जलील द्वितीय तथा मधवापुर का सत्यनारायण तृतीय स्थान पर चयनित हुआ। वही बालिका वर्ग में खजौली की नेहा कुमारी, प्रथम, दुर्गा कुमारी द्वितीय एवं प्रीति कुमारी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। खेल-कूद प्रतियोगिता में दिव्यांग बच्चों के उत्साह, आत्मविश्वास और उत्कृष्ट प्रदर्शन ने उपस्थित अधिकारियों को आश्चर्यचकित कर दिया। बच्चों की लय, संतुलन और प्रतिभा ने यह संदेश स्पष्ट कर दिया कि अवसर मिलते ही ये बच्चे किसी भी मंच पर अपनी अद्भुत क्षमता का प्रदर्शन कर सकते हैं। खेल-कूद प्रतियोगिता के तहत 100 मीटर दौड़ में बालक वर्ग(15-18) में जयनगर का नीरज कुमार प्रथम, खजौली का सरोज कुमार द्वितीय तथा बासोपट्टी का निशांत कुमार को तीसरा स्थान मिला। वही बालिका वर्ग(15-18) में जयनगर की नित्या कुमारी, को प्रथम, पिंकी कुमारी को द्वितीय तथा फुलपरास की कल्याणी कुमारी तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। वही ट्राई साइकिल दौड़ में बालक वर्ग में बासोपट्टी के नजरे आलम को प्रथम, रहिका के मो.शाद फारुख को द्वितीय तथा कलुआही के तौफीक नट को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। वही बालिका वर्ग में मधेपुर की खुशबू कुमारी को प्रथम, चन्द्रकला को द्वितीय एवं संस्कृति मंडल को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
जलेबी दौड़ में बालक वर्ग में जयनगर का अंकित कुमार, बाबूबरही के रितिक कुमार को द्वितीय तथा रहिका के प्रिंस भर्ती को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। वही बालिका वर्ग में राजनगर की पुष्पा कुमारी को प्रथम, रहिका की प्रियंका कुमारी को द्वितीय एवं लदनियां की साक्षी प्रिया को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। साथ ही आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में बच्चों ने रंगों के माध्यम से अपनी रचनात्मकता, संवेदनशीलता और कल्पनाशीलता को अभिव्यक्त किया। चित्रकला में बालक वर्ग में कलुआही का तौफीक भट्ट प्रथम, जयनगर का नीरज कुमार द्वितीय तथा खजौली का सरोज कुमार तृतीय स्थान पर चयनित हुआ। वही बालिका वर्ग में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, दुल्लीपट्टी की संजना कुमारी को प्रथम, कस्तूरबा बालिका विद्यालय, झंझारपुर की नंदनी कुमारी को द्वितीय तथा राजनगर की साक्षी कुमारी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इस अवसर पर सभी अतिथियों ने एक स्वर में कहा कि दिव्यांगजन समाज का अभिन्न हिस्सा हैं और उनके अधिकारों, सम्मान एवं अवसरों की समान उपलब्धता के लिए प्रशासन एवं समाज दोनों को मिलकर कार्य करना होगा। कार्यक्रम में डीपीओ, शुभम कसौधन, कुंदन कुमार, मणिभूषण कुमार, वरीय शिक्षक, उमेश कुमार सहित बड़ी संख्या में दिव्यांग छात्र-छात्रा, शिक्षक, अभिभावक एवं विभिन्न विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे। सभी ने विश्व दिव्यांगता दिवस के अवसर पर दिव्यांगजन सशक्तिकरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने और सहयोग का संकल्प लिया।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें