मधुबनी : विश्व दिव्यांगता दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का भव्य आयोजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 3 दिसंबर 2025

मधुबनी : विश्व दिव्यांगता दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का भव्य आयोजन

Madhubani-handicap-day
मधुबनी, 03 दिसंबर (रजनीश के झा)। विश्व दिव्यांगता दिवस (03 दिसंबर) के अवसर पर बुधवार को शिव गंगा बालिका +2 उच्च विद्यालय, मधुबनी के मनोरंजन गृह में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन उत्साहपूर्ण माहौल में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अपर समाहर्ता (आपदा)  संतोष कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी परिमल कुमार, सहायक निदेशक (सामाजिक सुरक्षा कोषांग)  नितेश पाठक, वरीय उप समाहर्ता सुश्री ज्योत्स्ना सहित अन्य पदाधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।* कार्यक्रम की शुरुआत दिव्यांग बालक-बालिकाओं द्वारा प्रस्तुत स्वागत गान से हुई, जिसने पूरे वातावरण को भावपूर्ण एवं प्रेरणादायी बना दिया। बच्चों के हृदयस्पर्शी स्वागत ने उपस्थित सभी अतिथियों को अभिभूत कर दिया। अपने संबोधन में अपर समाहर्ता (आपदा)  संतोष कुमार ने कहा कि “विश्व दिव्यांगता दिवस केवल एक औपचारिकता नहीं, बल्कि समाज के हर वर्ग के प्रति हमारी सामूहिक जिम्मेदारी का स्मरण दिवस है। यदि हम दिव्यांगजनों को समय पर आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराएं, तो वे अपनी अनूठी प्रतिभा और दृढ़ इच्छाशक्ति के बल पर किसी से भी कम नहीं हैं। आज देश के अनेक प्रतिभाशाली दिव्यांगजन वैश्विक मंचों पर भारत का नाम रोशन कर रहे हैं।”


गीत-संगीत, खेल-कूद और चित्रकला प्रतियोगिताओं में छाई दिव्यांग प्रतिभाएँ

कार्यक्रम के दौरान दिव्यांग छात्र-छात्राओं ने गीत-संगीत प्रतियोगिता में मनमोहक प्रस्तुति दी। छोटे-छोटे बच्चों द्वारा प्रस्तुत मधुर भजनों और गीतों ने पूरे सभागार को भावविभोर कर दिया। संगीत प्रतियोगिता में बालक वर्ग में बासोपट्टी का राघव कुमार प्रथम, राजनगर का मो. जलील द्वितीय तथा मधवापुर का सत्यनारायण तृतीय स्थान पर चयनित हुआ। वही बालिका वर्ग में खजौली की नेहा कुमारी, प्रथम, दुर्गा कुमारी द्वितीय एवं प्रीति कुमारी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। खेल-कूद प्रतियोगिता में दिव्यांग बच्चों के उत्साह, आत्मविश्वास और उत्कृष्ट प्रदर्शन ने उपस्थित अधिकारियों को आश्चर्यचकित कर दिया। बच्चों की लय, संतुलन और प्रतिभा ने यह संदेश स्पष्ट कर दिया कि अवसर मिलते ही ये बच्चे किसी भी मंच पर अपनी अद्भुत क्षमता का प्रदर्शन कर सकते हैं। खेल-कूद प्रतियोगिता के तहत 100 मीटर दौड़ में बालक वर्ग(15-18) में जयनगर का नीरज कुमार प्रथम, खजौली का सरोज कुमार द्वितीय तथा बासोपट्टी का निशांत कुमार को तीसरा स्थान मिला। वही बालिका वर्ग(15-18) में जयनगर की नित्या कुमारी, को प्रथम, पिंकी कुमारी को द्वितीय तथा फुलपरास की कल्याणी कुमारी तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। वही ट्राई साइकिल दौड़ में बालक वर्ग में बासोपट्टी के नजरे आलम को प्रथम, रहिका के मो.शाद फारुख को द्वितीय तथा कलुआही के तौफीक नट को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। वही बालिका वर्ग में मधेपुर की खुशबू कुमारी को प्रथम, चन्द्रकला को द्वितीय एवं संस्कृति मंडल को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।


जलेबी दौड़ में बालक वर्ग में जयनगर का अंकित कुमार, बाबूबरही के रितिक कुमार को द्वितीय तथा रहिका के प्रिंस भर्ती को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। वही बालिका वर्ग में राजनगर की पुष्पा कुमारी को प्रथम, रहिका की प्रियंका कुमारी को द्वितीय एवं लदनियां की साक्षी प्रिया को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। साथ ही आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में बच्चों ने रंगों के माध्यम से अपनी रचनात्मकता, संवेदनशीलता और कल्पनाशीलता को अभिव्यक्त किया। चित्रकला में बालक वर्ग में कलुआही का तौफीक भट्ट प्रथम, जयनगर का नीरज कुमार द्वितीय तथा खजौली का सरोज कुमार तृतीय स्थान पर चयनित हुआ। वही बालिका वर्ग में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, दुल्लीपट्टी की संजना कुमारी को प्रथम, कस्तूरबा बालिका विद्यालय, झंझारपुर की नंदनी कुमारी को द्वितीय तथा राजनगर की साक्षी कुमारी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इस अवसर पर सभी अतिथियों ने एक स्वर में कहा कि दिव्यांगजन समाज का अभिन्न हिस्सा हैं और उनके अधिकारों, सम्मान एवं अवसरों की समान उपलब्धता के लिए प्रशासन एवं समाज दोनों को मिलकर कार्य करना होगा। कार्यक्रम में डीपीओ, शुभम कसौधन, कुंदन कुमार, मणिभूषण कुमार, वरीय शिक्षक, उमेश कुमार सहित बड़ी संख्या में दिव्यांग छात्र-छात्रा, शिक्षक, अभिभावक एवं विभिन्न विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे। सभी ने विश्व दिव्यांगता दिवस के अवसर पर दिव्यांगजन सशक्तिकरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने और सहयोग का संकल्प लिया।

कोई टिप्पणी नहीं: