पटना, (आलोक कुमार). बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के पूर्व अध्यक्ष, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मौलाना मजहरूल हक की 159 वीं जयंती आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में मनाई गई. समारोह की अध्यक्षता प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने की. इस अवसर पर मौलाना मजहरूल हक के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए राजेश राम ने कहा कि हक साहेब महात्मा गांधी के मित्र थे और महात्मा गांधी जब चम्पारण यात्रा पर पटना आये थे वे मजहरूल हक साहेब के आवास पर ही ठहरे थे . मजहरूल हक कौमी एकता के प्रबल समर्थक थे तथा डा0 राजेन्द्र प्रसाद एवं अन्य स्वतंत्रता सेनानियों के साथ 1921 में प्रदेश कांग्रेस के मुख्यालय का नाम सदाकत आश्रम रखा था. आज कृतज्ञ राष्ट्र मौलाना मजहरूल हक के स्वतंत्रता आन्दोलन में उनके योगदान को स्मरण कर उनकी स्मृति को नमन करता है.सर्वप्रथम मौलाना मजहरूल हक के चित्र पर माल्यार्पण किया गया. इस अवसर पर इस अवसर पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष राजेन्द्र पाल गौतम, मीडिया चेयरमैन राजेश राठौड़, प्रवीण सिंह कुशवाहा,रविन्द्र कुमार पासवान, अरविन्द लाल रजक, शिशिर कौंडिल्य, डा0 अनिल कुमार, मनोज शर्मा, मृणाल अनामय,उमेश कुमार राम, नदीम अंसारी, राजेन्द्र चौधरी , वसीम अहमद, अखिलेश्वर पासवान, राम शंकर कुमार पान,सशांत शेखर, मुद्रिका यादव, सत्येन्द्र कुमार, किशोर कुमार, डा0 विनोद कुमार अवस्थी, प्रदीप मेहता, अमन कुमार, सुबोध कुमार मंडल, राशीद हुसैन भी मौलाना मजहरूल हक के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया.
गुरुवार, 25 दिसंबर 2025
पटना : स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मौलाना मजहरूल हक की 159 वीं जयंती
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें